Yashasvi Jaiswal: 12 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम (Team India) के फाइनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें यशस्वी जायवसाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम से बाहर कर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में एंट्री दी गई है।
हालांकि यशस्वी को रिजर्व प्लेयर में रखा गया है। टीम से बाहर किए जाने के 2 दिन बाद ही जायवसाल की किस्तमत चमक गई। उन्हें इस टीम में शामिल किया गया है। आईए जानते हैं किस टीम का हिस्सा हैं यशस्वी जायवसाल-
सेमीफाइनल में शामिल हुए Yashasvi Jaiswal
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम से बाहर कर दिया गया है। लेकिन उसके 2 दिन बाद ही उन्हें 17 फरवरी को होने वाले रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई की टीम में शामिल किया गया है।
बता दें 17 फरवरी को मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 26 फरवरी को खेलना है। इससे पहले जायसवाल इस सीजन में एक मैच खेला था। यशस्वी जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच खेलते नजर आए थे उस मैच में रोहित शर्मा भी मुंबई का हिस्सा थे।
ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर हैं यशस्वी
भले ही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर कर दिया गया है लेकिन बता दें मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल को ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में रखा गया है।
बता दें इस लिस्ट में जायसवाल के अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रखा गया है। अगर टीम में से कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो उनकी जगह टीम में इन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मुंबई टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, यशस्वी जायसवाल, अंगकृष रघुवंशी, सूर्यकुमार यादव, अमोघ भटकल, सिद्धेश लाड, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, शार्दूल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, सिल्वेस्टर डिसूजा, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, हर्ष तन्ना, अथर्व अंकोलेकर।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, ऋषभ पंत के करीबी ने खाया जहर