INDIA

INDIA: भारतीय टीम (TEAM INDIA) ऑस्ट्रेलिया के साथ BGT की अगली जीत के लिए लड़ रही है। जिसमें भारत के युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने टीम को संभालते हुए शतकीय पारी खेल हैं। भारत में बहुत से हुनर छुपे हुए हैं बस उन्हें खोज के निकालने की जरूरत है।

भारत के इतिहास में कई ऐसी पारियां छुपी हुई हैं जिसमें बल्लेबाज ने विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाते हुए शानदर रन बनाए हों। इस पारी में बल्लेबाज ने इतिहास रचते हुए 443 रनों की पारी खेल डाली थी। जिसने सबको हैरान कर दिया था। आईए जानते हैं उस खिलाड़ी की इस धांसू पारी के बारे में-

रणजी ट्रॉफी में खेल डाली 443 रनों की पारी

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 1948-49 के सीजन में भारतीय टीम (TEAM INDIA) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के पूर्व स्टार बल्लेबाज भाऊसाहेब निम्बालकर (Bhausaheb Nimbalkar) ने अपनी महाराष्ट्र टीम के लिए खेलते हुए 443 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को अपने बल्ले के इशारे पर नचाया था।

उन्होंने 443 रन बना कर इतिहास रच दिया था। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान भाऊसाहेब ने 49 चौके और छक्का जड़ा था। बता दें कि भाऊसाहेब ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर आते हैं।

INDIA

मैच में महाराष्ट्र का दिखा जलवा

साल 1948-49 में खेले गए महाराष्ट्र और काठियावाड़ के बीच हुए मैच में काठियावाड़ टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। काठियावाड़ ने 76.1 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद मैदान पर महाराष्ट्र की टीम उतरी जिसमें भाऊसाहेब (Bhausaheb Nimbalkar) की विस्फोटक पारी की बदौलत टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 826 रन बनाए थे। जिसके बाद महाराष्ट्र ने मैच को अपने नाम किया था।

भाऊसाहेब का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भाऊसाहेब निम्बालकर (Bhausaheb Nimbalkar) का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करियर बहुत शानदार रहा था। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 मैच खेले हैं। जिसमें भाऊसाहेब ने 118 पारियों में 47.93 की औसत से 4841 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने एक भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें: वाशिंगटन सुंदर के ऑलराउंड प्रदर्शन ने खत्म कर दिया इन 2 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की सफ़ेद जर्सी