इन दिनों टीम इंडिया (Team India) कारीबियाई सरजमीं पर T20 World Cup खेला जा रहा है और भारतीय टीम अब T20 World Cup के अगले चरण के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अमेरिका, आयरलैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को बुरी तरह से हराया है।
इस टूर्नामेंट में जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया उस वक़्त से सोशल मीडिया पर यह खबर चलाई जाने लगी थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने टीम इंडिया को मैच जिताने के लिए फिक्सिंग की थी। इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि, कई खिलाड़ियों ने मैच हारने के लिए पैसे लिए हैं।
इस खिलाड़ी के ऊपर लगे थे फिक्सिंग के आरोप
T20 World Cup में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से हराया है और इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर चलाई जाने की लगी कि, पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच फिक्सिंग की है। इस मैच के कुछ दिनों के बाद पाकिस्तान के स्पिनर इमद वसीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसके बाद सोशल मीडिया पर इन्हें फिक्सर घोषित किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर समर्थकों के द्वारा कई प्रकार के ऐसे फ़ैक्ट पेश किए जा रहे हैं जिससे यह साबित हो रहा है कि, कहीं न कहीं कुछ धांधली हुई है।
इमाद वसीम ने की मैच फिक्सिंग!
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट मौजूद हैं जिनमें यह तथ्य दिए जा रहे हैं कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने T20 World Cup में भारतीय टीम के खिलाफ मैच फिक्सिंग की है। अगर ये फिक्सिंग में शामिल नहीं होते तो फिर पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतने में सफल हो जाती।
सोशल मीडिया पर इमाद वसीम को बोला गया फिक्सर
Itne begairat aur besharam log hain ye Pakistani bhikhmange ki agar yahi Pakistan ki jagah dusri koi team hoti toh ye H@rami bolte match fix kar dia BCCI ne.
Ab bol bsdk kitne me bike is match me Pakistani?
$500 se jada aukaat nahi tumhare kisi player ki. #IndVsPak #PakvsInd https://t.co/PF5XHfplqY— Billi’Am Shakespeare (@King_Bimlli) June 9, 2024
Congratulations india for fix match
India won #INDvsPAK #INDvPAK #Formula1 #PakvsInd pic.twitter.com/rhXEvYgTJN— Muhammad Ramzan (@mramzan_110) June 9, 2024
Tannveer bhai ek baat puchni thi ki abb to toss bhi fix nahi lag raha tha coin vaha Gira jaha app chahte the aur pakistan toss bhi jeet gya fir bhi pakistan haar gya kya is bar bhi match fix tha ? @ImTanveerA #INDvsPAK #Jaspritbumrah #VirataKohli #rohitsharma
— kanwar🏆 (@Kanwardeep08) June 10, 2024
इसे भी पढ़ें – फैंस के लिए बुरी खबर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई रोहित की टीम, बांग्लादेश ने 21 रन से हराया