Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

MCG की पिच को मिली घटिया रेटिंग, सिर्फ 2 दिन में टेस्ट खत्म होने पर ICC ने दिया डिमेरिट पॉइंट

MCG की पिच को मिली घटिया रेटिंग, सिर्फ 2 दिन में Test खत्म होने पर ICC ने दिया डिमेरिट पॉइंट

ICC Rating For Boxing Day Test’s MCG Pitch: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का चौथा टेस्ट गेंदबाजों के नाम रहा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट (Test) के रूप में खेला गया यह मैच दो दिन भी मुश्किल से चला और इंग्लैंड ने 4 विकेट से बाजी मार ली। इस मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा और दो दिनों के अंदर 36 विकेट गिरे। इसी वजह से एमसीजी की पिच पर काफी सवाल भी खड़े हो रहे थे।

अब आईसीसी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट (Test) के लिए मेलबर्न की पिच को लेकर रेटिंग जारी कर दी है और इसे असंतोषजनक बताया है। इसके साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है।

एशेज के चौथे टेस्ट (Test) की पिच को ICC ने बताया असंतोषजनक

MCG की पिच को मिली घटिया रेटिंग, सिर्फ 2 दिन में Test खत्म होने पर ICC ने दिया डिमेरिट पॉइंट

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Test) के लिए सभी में काफी उत्साह था लेकिन यह मैच दो दिन में ही समाप्त होने से काफी सारे फैंस को निराशा हुई। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 152 पर ढेर हो गया, वहीं इसके बाद इंग्लैंड की टीम भी 110 पर सिमट गई। इस तरह मेलबर्न में खेले गए मैच के पहले ही दिन 20 विकेट गिरे। उम्मीद थी कि दूसरे दिन पिच बेहतर होगी और शायद बल्लेबाज कमाल दिखाएं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 132 रन बनाकर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 175 के टारगेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऐसे में अब आईसीसी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट (Test) के लिए इस्तेमाल की गई मेलबर्न की पिच को असंतोषजनक बताया है। आईसीसी पिच की रेटिंग चार श्रेणी में करता है। आईसीसी की चार स्तरीय पिच रेटिंग प्रणाली के तहत, “असंतोषजनक” तीसरी श्रेणी है। यह ऐसी पिच को दर्शाती है जो “बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला नहीं होने देती… गेंदबाजों को बहुत अधिक फायदा पहुंचाती है, और सीम या स्पिन दोनों के लिए विकेट लेने के बहुत अधिक अवसर प्रदान करती है”। एमसीजी पिच को पिछले तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में सर्वोच्च “बहुत अच्छी” रेटिंग मिली थी लेकिन इस बार उसे झटका लगा है।

आईसीसी के मैच रेफरी जेफ क्रो ने एमसीजी की पिच को लेकर कहा,

“एमसीजी की पिच गेंदबाजों के लिए बेहद मददगार साबित हुई। पहले दिन 20 विकेट गिरे, दूसरे दिन 16 विकेट गिरे और कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। दिशानिर्देशों के अनुसार पिच ‘असंतोषजनक’ थी और इस मैदान को एक डिमेरिट अंक भी मिलता है।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी बॉक्सिंग डे टेस्ट (Test) के सिर्फ दो दिन में खत्म होने पर जताई निराशा

बॉक्सिंग डे टेस्ट (Test) के दो दिन में समाप्त होने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर निराशा भी जताई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के क्रिकेट प्रमुख जेम्स ऑलसॉप ने एक बयान में कहा,

“तीसरे और चौथे दिन के टिकट धारक फैंस के लिए, और साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर में मैच देखने के लिए उत्साहित लाखों प्रशंसकों के लिए, हमें निराशा हुई कि पिच ने एमसीजी के बल्ले और गेंद के बीच हमेशा की तरह संतुलन प्रदान नहीं किया। हम एमसीसी स्टाफ द्वारा हाल के वर्षों में उत्कृष्ट टेस्ट मैच पिच तैयार करने के लिए किए गए सराहनीय कार्य की सराहना करते हैं। हमें विश्वास है कि वे अगले वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट और मार्च 2027 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित 150वीं वर्षगांठ टेस्ट के लिए भी बेहतरीन पिचें उपलब्ध कराएंगे।”

FAQs

MCG की पिच को ICC ने क्या रेटिंग दी है?
असंतोषजनक
बॉक्सिंग डे टेस्ट में किस टीम ने जीत हासिल की थी?
इंग्लैंड

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम, कमिंस, डेविड और हेजलवूड भी होंगे शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!