Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Asia Cup से ठीक पहले चोटिल हुआ मध्यक्रम का बल्लेबाज, सभी मैचों से हुआ बाहर

Asia Cup 2025

Asia Cup: चंद घंटो में एशिया कप (Asia Cup) का आगाज हो जाएगा। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाना है। इसके भारत कल दूसरा मैच भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच खेला जाएगा। सभी टीमें टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन एशिया कप (Asia Cup) के शुरु होने से पहले ही एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही चोटिल हो गया है। जिस कारण अब वह सभी मैचों से बाहर हो गया है। तो आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में-

Asia Cup से ठीक पहले चोटिल हुआ खिलाड़ी

David Miller

फैंस को जिस घड़ी का इंतजार था वह घड़ी आ गई है। आज ले एशिया कप (Asia Cup) का आरंभ है। आज रात 8 बजे से ग्रुप बी की टीम अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाना है। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले कि टूर्नामेंट शुरु हो मध्यक्रम का खिलाड़ी चोटिल हो गया है। वह खिलाड़ी भारत के नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर हैं। जोकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ही चोटिल हो गए हैं।

सीरीज से बाहर हुए डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर इंग्लैंडल के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं। वह दाहिने हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। डेविड इस चोट के कारण डेविड मिलर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने ट्विटर अकांउट के जरिए दी। बोर्ड ने लिखा कि, “मिलर दाहिने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हुए हैं। मिलर को द हंड्रेड के आखिरी हफ्ते में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेलते हुए चोट लगी थी।” डेविड का सीरीज  से बाहर होना अफ्रीका टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: IND vs UAE मैच से पहले इस तेज गेंदबाज ने लिया Retirement, पड़ोसियों के खिलाफ खेलते हुए झटके थे 2 बार 5 विकेट हॉल

10 सितंबर से शुरु होगी सीरीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल सफेद गेंद सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनो टीमों के बीच कल यानी की 10 सितंबर से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का दूसरा मैच 12 सितंबर और तीसरा मैच 14 सितबंर को खेला जाना था। बता दें इससे पहले दोनो टीमों के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज भी खेली गई थी जिसमें साउथ अफ्रीका ने 2-1 से बाजी मारी थी।

डेविड मिलर का टी20 क्रिकेट करियर

अगर डेविड मिलर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होने अपने करियर में अब तक कुल 130 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.21 की औसत से 2591 रन  बनाए हैं। इस दौरान मिलर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर  106 रन रहा है। मिलर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 2 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं।

FAQs

साउथ अफ्रीका का कौन सा खिलाड़ी चोटिल हुआ है?
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर चोटिल हुए हैं।
ENG vs SA ODI सीरीज में किस टीम ने बाजी मारी?
ENG vs SA ODI सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम ने 2-1 से बाजी मारी है।

यह भी पढ़ें: UAE के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का एक दिन पहले ही हुआ खुलासा, अभिषेक, गिल, संजू, सूर्या……

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!