भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को उनके सौम्य स्वभाव के लिए अक्सर ही सराहा जाता है। राहुल द्रविड़ इस समय आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर कोच जुड़े हैं और इसके पहले ये भारतीय टीम के मुख्य कोच थे।
राजस्थान रॉयल्स ने हालिया मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ अपने घर में खेला है और इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेटों से करारी शिकस्त मिली है। इस मुकाबले के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद इनकी सराहना हो रही है और इन्हें जेन्टलमैन की संज्ञा दी जा रही है।
Rahul Dravid ने दिखाई अपनी सौम्यता

राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को उनके स्वभाव की वजह से सराहा जाता है और कहा जाता है कि, इनके जैसे सहज स्वभाव का व्यक्ति कोई नहीं है। बैंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में मिली करारी शिकस्त के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को वैशाखी के सहारे मैदान में आते देखा गया और इस दौरान इन्होंने विराट कोहली के साथ मुलाकात की। राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की मुलाकात का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और जिन लोगों ने यह वीडियो देखा सभी ने द्रविड़ की सराहना की है।
Kya Dravid ne Kohli ke panv chhue 🤔😮 pic.twitter.com/S2h6ygXcYM
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 13, 2025
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें जयपुर के सवाई मानसिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मुकाबले की तो इस मुकाबले में बैंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 173 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने 17.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।
एमएस धोनी से भी की थी राहुल द्रविड़ ने मुलाकात
आईपीएल 2025 में जब राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें मैदान में आमने-सामने आई थी तो उस मुकाबले के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एमएस धोनी के साथ भी मुलाकात करते हुए दिखाई दिए थे। दोनों ही दिग्गजों की मुलाकात का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और उस वक्त भी द्रविड़ के व्यक्तित्व की सराहना की गई थी।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,..’, जयपुर में King Kohli का जलवा, शतक जड़ RCB को दिलाई शानदार जीत, Rajasthan की 9 विकेट से करारी हार