क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कब क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं है। आए दिन क्रिकेट के खेल में कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता रहता है। इसी के साथ ही कई मर्तबा क्रिकेट के मैदान में कई ऐसे कारनामें हो जाते हैं जिनके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं पाता है और ये घटनाक्रम दोबारा कभी हो भी नहीं पाते हैं।
इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसे ही घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। अब इस घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
क्रिकेट के मैदान में पकड़ा गया अद्भुत कैच
इन दिनों क्रिकेट के मैदान का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और इस वीडियो में एक फील्डर को हैरतअंगेज कैच को पकड़ते हुए देखा गया। इस फील्डर के एफ़र्ट को देखने के बाद सभी लोग अब इसकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि, ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ने के बाद इस खिलाड़ी ने अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा लिया है। क्रिकेट के मैदान में इस हैरतअंगेज कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी का नाम बेंजामिन स्लीमन है और यह खिलाड़ी समरसेट की टीम का हिस्सा है।
चैरिटी मैच में बेंजामिन स्लीमन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
बेंजामिन स्लीमन समरसेट की टीम का हिस्सा हैं और जिस कैच का जिक्र सभी जगह किया जा रहा है वो कैच एक चैरिटी मैच में लिया गया था। इसी वजह से इस मैच से संबंधित किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। मगर इस वीडियो को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ऐसा हैरतअंगेज कैच मैदान में कभी पकड़ते हुए नहीं देखा गया है। समरसेट कई टीम की बात करें तो यह टीम इस समय इंग्लैंड बोर्ड द्वारा आयोजित ओडीआई क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।
THAT’S A SCREAMER… BENJAMIN SLEEMAN…!!! 🤯pic.twitter.com/H2RvoD8Rou
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 12, 2024
महज 15 साल के हैं बेंजामिन स्लीमन
समरसेट की टीम का हिस्सा बने बेंजामिन स्लीमन की उम्र अभी महज 15 साल है। इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, यह खिलाड़ी आगामी समय में क्रिकेट के मैदान में अपनी फील्डिंग से नए मुकाम हासिल करेगा। वो दिन अब दूर नहीं जब ये फील्डिंग के मामले में जॉटीं रोड्स और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ियों को को पीछे छोड़ देगा।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6….. निकोलस पूरन ने रचा इतिहास एक साथ लगा डाले 8 छक्के, द हंड्रेड में 66 रन की पारी खेल मचाया कोहराम