IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) रिटेंशन की लिस्ट ने इस बार सभी फैंस को अचंभित कर दिया है। कई बड़े भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी ऑक्शन में नजर आएंगे। जिसमें एक बार फिर ये जंग छिड़ गई है कि कौन सा खिलाडी सबसे महंगा बिक सकता है। इस ऑक्शन में ऋषभ पंत, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े भारतीय खिलाड़ी शामिल है।
सबसे महंगे बिक सकते हैं फ्रेजर मैकगर्क
कहते हैं न कि उगते हुए सूरज को सब सलाम करते है। ये कहावत ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैकगर्क के ऊपर बिल्कुल सही बैठती है। मैकगर्क ने पिछले आईपीएल सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने हर गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी जिसके बाद उनकी इस आईपीएल में काफी चर्चा भी हो रही थी।
इस आईपीएल में टीमें एक बार फिर मैकगर्क के पीछे जाएंगी लेकिन वो इस बार किसी को सस्ते में नहीं मिलेंगे। मीडिया खबरों की मानें, तो कई फ्रेंचाइजी फ्रेजर मैकगर्क को लेने में दिलचस्पी दिखा चुकी है और उनके ऊपर 30 करोड़ रुपए देने तक को भी तैयार है। अगर ऐसा हो जाता है तो वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते है।
मिचेल स्टार्क हैं आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी
आपको बता दें, कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी है जिनको कोलकाता ने 25.50 करोड़ में खरीदा था। लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि स्टार्क का ये रिकॉर्ड टूट सकता है, और इसे उन्हीं के देख के युवा खिलाड़ी फ्रेजर मैकगर्क टॉस सकते है।
फ्रेजर मैकगर्क का नाम चर्चा में तब और ज्यादा आया था जब उन्होंने लिस्ट ए में मात्र 29 गेंदों में शतक जड़ दिया था। हालांकि वो अपनी टीम को मैच तो नहीं जीता लिए थे लेकिन उस पारी ने उनके लिए आगे के दरवाजे खोल दिए थे।
जिसके बाद से ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था और उसके बाद आईपीएल में बतौर रिप्लेसमेंट प्लेयर उन्होंने आईपीएल में तहलका मचा दिया था। इसलिए वो इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते है।
Alsop Read: अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले चमकी हार्दिक पांड्या की किस्मत, एक बार फिर बने कप्तान, सूर्या के साथ नाइंसाफी