West Indies: भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की कमी नहीं है. जिस कारण से कई भारतीय खिलाड़ी इंडियन क्रिकेट का साथ छोड़ अन्य देशों से क्रिकेट खेलने का फैसला करते है. इसी तरह वेस्टइंडीज (West Indies) चाहे इंटरनेशनल लेवल पर मजबूत टीम न रही हो लेकिन उनके घरेलू क्रिकेट में खूब टैलेंट जो बोर्ड में जारी अनबन के चलते इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व ही नहीं कर पाते.
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे विंडीज खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने मुल्क का साथ छोड़ इंग्लैंड (England) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया और अब इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल रहे है.
जोफ्रा आर्चर ने वेस्टइंडीज से खेला था अंडर 19 क्रिकेट
साल 2014 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज (West Indies) के बारबाडोस में जन्में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था. जोफ्रा आर्चर को अंडर 19 वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेलने का मौका मिला था लेकिन अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) के बाद वो चोटिल हो गए थे और उसके बाद जब उन्होंने अपनी चोट से रिकवर होकर क्रिकेट फील्ड पर वापसी की थी तो उसके बाद उन्हें बारबाडोस की टीम से भी खेलने का मौका नहीं मिल रहा था.
वेस्टइंडीज में मौका न मिलने के कारण इंग्लैंड के लिए खेले जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने साल 2017 से इंग्लैंड (England) में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया. जोफ्रा आर्चर ने अपने काउंटी क्लब के रूप में ससेक्स को चुना था. ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट में 3 सीजन खेलने के बाद साल 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप से एक महीने पहले जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए एलिजिबल कर दिया गया था. जिसके बाद जोफ्रा आर्चर ने साल 2019 का वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड के लिए खेला था और उसे जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी.
अब तक कुछ ऐसा रहा है जोफ्रा आर्चर का इंटरनेशनल करियर
29 वर्षीय तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 13 टेस्ट, 21 वनडे और 25 टी20 मुक़ाबले खेले है. जोफ्रा आर्चर ने इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट में 42, वनडे क्रिकेट में 42 और टी20 क्रिकेट में 31 विकेट हासिल किए है. जोफ्रा आर्चर ने इंटरनेशनल लेवल पर अपना आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था.