The name of India's new vice-captain came out before Champions Trophy 2025, this veteran got the command in place of Gill.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर लगभग सभी टीमों ने अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जिसमें भारतीय टीम ने भी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और इस बार टीम इंडिया को पिछले कुछ समय में फिर से एक नया उपकप्तान मिला है.

शुभमन गिल वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान थे लेकिन अब उनसे ये जिम्मेदारी छीनकर इस दिग्गज खिलाड़ी को दे दी गयी है. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है.

अक्षर पटेल को बनाया गया टी20 में उपकप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के नए उपकप्तान का नाम आया सामने, गिल की जगह इस दिग्गज को मिली कमान 1

आपको बता दें, कि अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए नया उपकप्तान बनाया गया है. अक्षर पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसकी वजह से उन्हें ये नयी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इस सीरीज में वाइट बॉल फॉर्मेट के उपकप्तान गिल को आराम दिया गया है इसलिए अक्षर पटेल को उपकप्तानी सौंपी गई है.

अक्षर को Champions Trophy 2025 में मिल सकता हैं मौका

अक्षर ने हमेशा कठिन मौकों पर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. अक्षर ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जल्दी विकेट गिरने के बाद उन्हें प्रमोट किया गया था जहाँ पर उन्होंने विराट के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक अच्छा स्कोर बनाने में मदद की थी. उनको जहाँ भी मौका दिया गया है उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उन्हें ये अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. वहीँ अक्षर पटेल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

इस सीरीज में टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहमद शमी की लागग एक सालों के बाद वापसी हो रही है. शमी पिछले वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हुए है या नहीं इसलिए उन्हें इस सीरीज में मौका दिया जायेगा. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा और आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

Also Read: कहीं ये सारे नियम विराट कोहली को ध्यान में रखकर तो नहीं बनाए! ‘GG ERA’ में सख्त हुई BCCI, कटेंगे खिलाड़ियों के पैसे