Oval Test : इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, और ओवल में होने वाला पांचवे टेस्ट मुकाबला अब सिर्फ जीत की नहीं, रणनीतिक सूझबूझ की भी परीक्षा बन चुका है। कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तानी सौंपने जा रहे हैं जो न केवल अनुभव में परिपक्व है, बल्कि पिछले कुछ वर्षों में नेतृत्व की अलग-अलग भूमिकाओं में खुद को साबित कर चुका है। कौन है वो खिलाड़ी जो ओवल टेस्ट में उप-कप्तानी कर सकता है आइये जानते है।
केएल राहुल बन सकते हैं उपकप्तान
दरअसल, हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान, जब नियमित उपकप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों मैदान पर नहीं थे, तब केएल राहुल को फील्ड सेट करते हुए देखा गया। ऐसे में उनकी मौजूदगी और समझदारी से लिए गए फैसलों ने यह साफ कर दिया कि टीम मैनेजमेंट उन्हें एक लीडर के तौर पर देखता है। वहीं अब जब टीम को किसी शांतचित्त, तकनीकी रूप से सशक्त और मैच की नब्ज पहचानने वाले खिलाड़ी की ज़रूरत है, तो केएल राहुल से बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो।
Also Read : टीम इंडिया को मिल गया नया कप्तान, रोहित शर्मा की जगह ये ‘मैच विनर संभालेगा वनडे की कप्तानी
पहले भी संभाली है नेतृत्व की जिम्मेदारी
बता दे केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए पहले भी कप्तानी की है। दरअसल, 2021 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद, वह सीमित ओवरों की टीम में उप-कप्तान बने और रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तानी भी की। हालाँकि वह सीरीज़ भारत हार गया था, लेकिन केएल राहुल ने नेतृत्व की बारीकियाँ सीखीं और उसके बाद के दौरे में (2023 में साउथ अफ्रीका) इंडिया को ऐतिहासिक 2-1 जीत दिलाई।
IPL में भी निभाई बड़ी भूमिका
वहीं राहुल का IPL सफर भी उनकी कप्तानी की क्षमता को दर्शाता है। बता दे पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स जैसी टीमों के लिए कप्तानी करते हुए उन्होंने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि टीम को प्लेऑफ तक भी पहुँचाया। और तो और वह 2020 सीजन में ऑरेंज कैप विजेता रहे और 2022 में लखनऊ की पहली ही सीज़न में प्लेऑफ तक की अगुवाई की। हालांकि 2023 में चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए, लेकिन उनके शांत स्वभाव और रणनीतिक फैसले हमेशा टीम के लिए फायदेमंद रहे।
रोहित-द्रविड़ की पसंद
साथ ही बता दे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ दोनों केएल राहुल पर लंबे समय से भरोसा जताते आए हैं। दरअसल, द्रविड़ तो राहुल को अंडर-19 दिनों से जानते हैं और उनके साथ घरेलू क्रिकेट में भी काफी समय बिताया है। इसके अलावा द्रविड़ की शैली हमेशा से ही ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा करने की रही है जो परिस्थितियों को पढ़ने में माहिर हों और टीम के हित में फैसले ले सकें – राहुल इस फ्रेम में पूरी तरह फिट बैठते हैं।