The name of India's vice-captain has come out for all three formats: Test, ODI and T20, the responsibility will be given to these 2 players.

22 जनवरी से टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि इसके बाद 6 फरवरी से इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम से कई तरह की खबर आ रही है।

क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, बीसीसीआई अब टीम इंडिया में कई बदलाव कर सकती है। जबकि टीम इंडिया के उपकप्तान का ऐलान भी जल्द किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि, अभी टीम इंडिया के टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का उपकप्तान किसी बनाया जा सकता है।

टेस्ट और वनडे में यह खिलाड़ी होगा उपकप्तान

टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट के लिए भारत के उपकप्तान का नाम आया सामने, इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की उपकप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई थी। जिसके चलते उन्होंने टेस्ट सीरीज में कप्तानी भी की थी। टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की उपकप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं।

जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को अब वनडे टीम का भी कप्तान बनाया जा सकता है। बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत भी हासिल की। जिसके चलते अब आने वाले समय में उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान भी जल्द ही बनाया जा सकता है।

गिल को मिल सकती है उपकप्तानी

टी20 फॉर्मेट में अभी टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। लेकिन टी20 फॉर्मेट का उपकप्तान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाया भी गया था।

जबकि इसके अलावा गिल बतौर कप्तान जिम्बाब्वे के दौरे पर भी जा चुकें हैं और उन्होंने टीम को टी20 सीरीज में जीत भी दिलाई थी। वहीं, शुभमन गिल को आईपीएल में भी कप्तानी करने का अनुभव है और उनके नाम पर बहुत जल्द उपकप्तानी का मुहर लग सकता है।

Also Read: 3 वनडे खेलने भारत के पड़ोसी मुल्क जाएंगे रोहित-कोहली, इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका, स्क्वॉड में सचिन-द्रविड़ के बेटे को भी मौका