Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका के साथ होने वाली ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान का नाम आया सामने, गिल-रोहित में से ये खिलाड़ी होगा कैप्टन

The name of the captain of India for the ODI series with Sri Lanka has come out, this player among Gill and Rohit will be the captain

India: टीम इंडिया (India) का इस साल बांग्लादेश के खिलाफ दौरा कैंसिल हो गया है. बांग्लादेश में राजनितिक हालातों के देखते हुए इस दौरे को रद्द कर दिया गया है. इंडिया और बांग्लादेश के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जानी थी जो कि अब नहीं होगी.

इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर वाइट बॉल की सीरीज खेलने की अपील की थी जिसे बीसीसीआई ने मान लिया है और टीम इंडिया जल्द ही इस दौरे के लिए श्रीलंका जाएगी. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम वाइट बॉल की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्टर्स ने संभावित खिलाड़ियों के नाम पर मोहर लगा दी है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सेरिस में टीम इस खिलाड़ी के नेतृत्व में श्रीलंका का दौरा करेगी.

रोहित से छीनी जा सकती है वनडे कप्तानी

श्रीलंका के साथ होने वाली ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान का नाम आया सामने, गिल-रोहित में से ये खिलाड़ी होगा कैप्टन 1दरअसल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने जा सकती है. क्योंकि हाल ही में कई मीडिया ख़बरों की माने, तो बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद रोहित शर्मा के संन्यास न लेने से काफी हैरान थी. बीसीसीआई रोहित शर्मा की फॉर्म, फिटनेस और उम्र की वजह से परेशान है जिसके चलते अब वो नयी टीम बनाने का सोच रही है.

Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, IPL से सिर्फ PBKS और RCB के 1-1 प्लेयर को मौका

रोहित शर्मा अभी 38 साल के है और जब 2027 का वर्ल्ड कप खेला जायेगा तब वो 40 साल से ज्यादा उम्र के हो चुके होंगे. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है. पिछले एक साल के अंदर रोहित शर्मा ने गिनी चुनी ही पारियां खेली है जो कि चिंता का विषय है.

शुभमन को बनाया जा सकता है India कप्तान

रोहित शर्मा ने ख़राब फॉर्म के चलते ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब उनकी ख़राब फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह पर शुभमन को कप्तानी दी जा सकती है. रोहित भले ही साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने वाला वर्ल्ड कप खेलना चाहते है लेकिन उनकी फॉर्म को देखते बीसीसीआई किसी तरह की रियायत बरतने के मुद में नहीं है इसलिए वो अभी से ही नए कप्तान को कमान देकर अगले वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करना चाहते है.

बीसीसीआई गिल को बनाना चाहती है तीनों फॉर्मेट का कप्तान

शुभमन गिल को कप्तान बनाकर उन्हें अपने मनमुताबिक टीम बनाने का कम से कम दो साल से ज्यादा का समय मिल जायेगा. वैसे भी टीम इंडिया में अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान कारगार है, इसलिए गिल को ही टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट के लिए भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे है.

इस सीरीज से ही टीम इंडिया की वनडे कप्तानी संभालते हुए दिख सकते है जबकि रोहित को बतौर बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है और उनकी फॉर्म ही तय करेगी कि वो अगला वर्ल्ड कप खेल सकते है.

17
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, मीम्स जगत के शिकार होने वाले 4 प्लेयर्स भी शामिल

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!