Team India: साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के हेड कोच का पद राहुल द्रविड़ ने संभाला था और उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था।
लेकिन इसके बाद वह अपने पद से हट गए थे और इस वजह से आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के कोचिंग की जिम्मेदारी एक दूसरा दिग्गज संभालता दिखाई देगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया (Team India) के कोचिंग की जिम्मेदारी किस दिग्गज के कंधे पर होने वाली है।
Team India के नए हेड कोच का नाम आया सामने
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर संभालते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि बीसीसीआई ने उन्हें साल 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। बोर्ड ने उन्हें 3 सालों के लिए भारत का कोच बनाया है। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) लगतार दूसरी बार ट्रॉफी जीत सकती है।
लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीत सकती है टीम इंडिया
दरअसल, गौतम गंभीर का बतौर टी20 कोच रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। जब से वह भारत के हेड कोच बने हैं तब से टीम इंडिया (Team India) ने अपनी सारी टी20 सीरीज जीती है। ऐसे में वह भारत को 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भी जीता सकते हैं। उनकी मेंटरशिप में कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी भी जीती थी।
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा टूर्नामेंट का आयोजन
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहा है। 2026 का टी20 वर्ल्ड कप फरवरी से मार्च के बीच खेला जा सकता है और इस वर्ल्ड कप में भी बीते वर्ल्ड कप की तरह 20 टीमें दिखाई देने वाली है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया (Team India) एक और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर सकेगी या फिर नहीं।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4…. मोहम्मद रिजवान का धमाका, गेंदबाजों में खौफ डालते हुए खेली 224 रन की ऐतिहासिक पारी