World Cup 2027 – इंडियन क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव हो सकता है, और इसकी गूंज सीधे वर्ल्ड कप 2027 ( World Cup 2027 ) तक सुनाई दे सकती है। याद दिला दे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया एक संक्रमण काल से गुजर रही थी।
और ऐसे हालात में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने वाले शुभमन गिल ने अपनी लीडरशिप से सभी को प्रभावित किया। बता दे 2-2 से सीरीज ड्रॉ करवाने वाले गिल ने न सिर्फ टीम को डगमगाने से बचाया, बल्कि यह संकेत भी दे दिया कि वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद कप्तान साबित हो सकते हैं। और तो वर्ल्ड कप 2027 ( World Cup 2027 ) में भी टीम की कमान संभाल सकते है।
बीसीसीआई (BCCI) रोहित की जगह गिल को देगी मौका
दरअसल, रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वर्ल्ड कप 2027 ( World Cup 2027 ) को ध्यान में रखते हुए एक दीर्घकालिक कप्तानी योजना पर काम कर रहा है। बता दे इस योजना में ODI टीम की कमान मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल को सौंपने की चर्चा तेज है।
Also Read – 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, एशिया कप 2025 से पहले फैंस को लगा झटका!
क्यूंकि रोहित शर्मा अब केवल ODI फॉर्मेट खेलते हैं और उनकी फिटनेस व फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस स्थिति को देखते हुए जल्द बदलाव कर सकता है। साथ ही सूत्रों के मुताबिक, अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो शुभमन गिल को पहले एशिया कप 2025 में उप-कप्तान बनाया जाएगा और धीरे-धीरे ODI टीम की कप्तानी भी उनके हवाले कर दी जाएगी।
शुभमन गिल के आंकड़े और उपलब्धियां
गिल के रिकार्ड्स पर नज़र डाले तो सिर्फ 25 साल की उम्र में शुभमन गिल ने सभी फॉर्मेट मिलाकर 15501 रन बना लिए हैं। टेस्ट, ODI और टी20I के साथ-साथ आईपीएल (IPL) में उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है।
- आईपीएल (IPL) रिकॉर्ड की बात करे तो गईं ने तीन सीजन में क्रमशः 890, 426 और 650 रन, और स्ट्राइक रेट हमेशा 147 से ऊपर का रहा है।
- टेस्ट लीडरशिप की बात करे तो इंग्लैंड में कप्तानी संभालते हुए 2-2 की सीरीज ड्रॉ कराने में गिल ने जी जान लगा दी थी।
- ODI अनुभव में भी बड़े मैचों में स्थिर और आक्रामक बल्लेबाजी का संतुलन दीखता है। लिहाज़ा इन आंकड़ों से साफ है कि गिल न सिर्फ रन बनाते हैं, बल्कि बड़े मौकों पर टीम इंडिया को लीड भी कर सकते हैं।
एशिया कप 2025 होगी कप्तानी की पहली सीढ़ी
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का मानना है कि शुभमन गिल को सीधे ODI कप्तानी देने से पहले उन्हें छोटे-छोटे लीडरशिप रोल में तैयार करना जरूरी है। लिहाज़ा एशिया कप 2025, जो 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा, जो की वर्ल्ड कप 2027 ( World Cup 2027 ) कि दिशा में पहला कदम हो सकता है।
साथ ही बताते चले नियमित टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट के लिए फिट हो सकते हैं, लेकिन उप-कप्तान के रूप में शुभमन गिल की एंट्री उनका सफर ODI कप्तानी तक ले जाने की मजबूत नींव रख सकती है।
Also Read – एशिया कप 2025 के लिए 3 विकेटकीपर्स के नाम फ़ाइनल, इन्हीं में से किसी को 2 को UAE लेकर जाएंगे गंभीर