आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. हालाँकि इस ऑक्शन के पहले कई हैरानी भरे फैसले देखने को मिले है. कई बड़े भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी टीम में रिटेन न होने का फैसला किया है बल्कि उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में डाला है. लेकिन मुंबई इंडियंस की तरफ से कोई भी हैरानी भरा फैसला नहीं लिया है.
IPL 2025 में कप्तानी की कश्मकश में फसीं मुंबई इंडियंस
हालाँकि रिटेंशन से पहले खबरे आ रही थी कि कई खिलाड़ी इस बार मुंबई की तरफ से खेलते हुए नहीं दिखेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और सभी खिलाड़ी रिटेन हुए है. लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत मुंबई के सामने ये है कि वो इन सब खिलाड़ियों में से किसे कप्तान बनाती है. क्योंकि मुंबई की टीम में सभी खिलाड़ी कप्तानी के दावेदार है और उनके सामने ये समस्या आ सकती है.
सूर्यकुमार यादव वर्तमान में टी 20 टीम के कप्तान है, रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट मैचों में टीम के कप्तान है, जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के उपकप्तान है और उन्होंने पर्थ टेस्ट में कप्तानी की है और हार्दिक पांड्या पिछले सीजन टीम की कप्तानी कर रहे थे.
IPL 2025 में हार्दिक पांड्या होंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान
आपको बता दें कि, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के पहले ही हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन पिछले साल अच्छा नहीं रहा था और वो पिछली बार आखिरी पायदान पर सीजन को ख़त्म किया था. लेकिन मुंबई की टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर हार्दिक के ऊपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें कप्तान बनाया है.
हार्दिक पांड्या को पिछले साल मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात की टीम से ट्रेड किया था और उन्हें रोहित शर्मा की जगह पर कप्तान बना दिया था. जिसके बाद मुंबई की टीम और फैंस दोनों इस फैसले से खासा नाराज नजर आये थे. फैंस ने अपना गुस्सा हार्दिक को स्टेडियम में बू करके निकाला था.