The name of the new captain of Pakistan has come out, not Babar Azam but this new player will be given the responsibility

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। यह टीम लगातार मुकाबले हार रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इस टीम का प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा है और इन्हीं सब चीजों के वजह से मौजूदा कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कुर्सी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीम के नए कप्तान कौन होंगे इसका भी निर्णय कर लिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस टीम का अगला कप्तान कौन बनने वाला है।

कप्तान पद से हटाए जा सकते हैं मोहम्मद रिजवान

mohammad rizwan

बता दें कि मोहम्मद रिजवान का बतौर कप्तान रिकॉर्ड लिमिट से ज्यादा खराब रहा है। उनकी कप्तानी में इस टीम ने जितने मैच जीते नहीं हैं उससे ज्यादा मैच हारे हैं। इस वजह से अब उनकी कप्तानी जा सकती है और उनके बाद वापस से बाबर आजम को नहीं बल्कि सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) को कप्तान बनाया जा सकता है।

सलमान अली आगा बन सकते हैं इस टीम के अगले कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर सलमान अली आगा पाकिस्तान टीम के नए व्हाइट बॉल कप्तान बन सकते हैं। रिसेंट टाइम में बतौर खिलाड़ी आगा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वह इस टीम के लिए कंसिस्टेंट रन बना रहे हैं, जिस वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

वह पिछले कुछ पारियों में एक भी बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं। वह लगातार इस टीम के लिए रन बनाते आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक दमदार शतक भी जड़ा था। इस वजह से वह बतौर कप्तान इस टीम को सही तरीके से लीड कर सकते हैं और ऐसा तो सभी जानते हैं कि जब कप्तान रन बनाता है या विकेट चटकाता है तो टीम का मनोबल अपने आप ऊंचा हो जाता है।

कुछ ऐसा रहा है सलमान आगा का रिकॉर्ड

अगर हम सलमान अली आगा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक इस टीम के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 40 पारियों में उन्होंने 38.73 की औसत से 1317 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में 35 मैचों की 28 पारियों में 44.36 की औसत से 976 रन निकले हैं। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है।

इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें केवल पांच मैचों में बल्लेबाजी का मौका मिला है और इस दौरान वह सिर्फ 50 रन बना सके हैं। उन्होंने टेस्ट में 19 वनडे में 16 और टी20 में दो विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में देखना होगा कि अगर वह कप्तान बनेंगे तो इस टीम को कैसे लीड करेंगे।

नोट: अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सलमान अली आगा को जिम्मेदारी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित-कोहली-केएल को आराम, तो 3 युवा खिलाड़ियों की वापसी