Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में इस समय टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के समाप्ति के साथ ही उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसके बाद टीम को लीड करने की जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को मिल सकती है, तो आइए जानते हैं कि आखिर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडिया की कप्तानी कौन कर सकता है।
कप्तान पद से हट सकते हैं रोहित शर्मा
मालूम हो कि रोहित शर्मा की उम्र इस समय 37 साल है और वह अप्रैल के महीने में 38 के हो जाएंगे। ऐसे में उनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तानी करते दिखाई देना काफी मुश्किल है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के साथ ही बीसीसीआई उनसे कप्तान का पद छीन सकती है और उनके बाद यह जिम्मेदारी जिसे मिल सकती है वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं।
गिल कर सकते हैं Team India को लीड
बता दें कि इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान का पद संभाल रहे हैं। ऐसे में जब रोहित कप्तान पद से हटेंगे तो उन्हें ही अगला कप्तान बनाया जा सकता है। साथ ही साथ टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर भी गिल को अच्छा मानते हैं, जिस वजह से वह उनको सपोर्ट करते दिखाई दे सकते हैं।
शिखर धवन ने भी बताया गिल को बेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी शुभमन गिल को भारत का अगला कप्तान बनने का प्रबल दावेदार बताया है। धवन का मानना है कि गिल काफी अच्छा कर रहे हैं और वह भारत का भविष्य हैं। मालूम हो कि गिल ने साल 2019 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था और तब से अब तक उन्होंने इंडिया के लिए कुल 105 मैच खेले हैं, जिसकी 132 पारियों में उन्होंने 44.48 की औसत से 5205 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 208 के बेस्ट स्कोर के साथ 14 शतक और 25 अर्धशतक जड़ा है।