आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू होने में अभी काफी वक्त है लेकिन अभी से ही फ्रैंचाइज़ी उसकी तैयारी में जुट गयी है. उन्होंने अभी से ही अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान करना शुरू कर दिया है.
कई फ्रैंचाइज़ी ऐसी है जिन्होंने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है जबकि कुछ फ्रैंचाइज़ी अभी आईपीएल शुरू होने का इंतज़ार कर रही है. आईपीएल की सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी में से एक मुंबई इंडियंस ने भी अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मुंबई इंडियंस ने ये जिम्मेदारी किसे दी है.
मुंबई के पास हैं कप्तानी के कई विकल्प
मुंबई की टीम एक से बड़े एक सितारों से सजी हुई है. मुंबई की टीम में इस समय टीम इंडिया का टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा और टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव और साथ में टेस्ट में टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह मौजूद है. यहीं नहीं न्यूज़ीलैंड के वाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान मिचेल सैंटनर भी मुंबई की टीम के पास है.
मुंबई इंडियंस के पास कप्तानी के कई विकल्प है जिसकी वजह से उन्हें कप्तान चुनने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. वहीँ मुंबई इंडियंस ने पिछले साल गुजरात की टीम से हार्दिक पांड्या को भी ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया था और उन्हें कप्तानी भी सौंपी थी.
लेकिन उसके बाद टीम के अंदर ही बगावत शुरू हो आगयी थी और बीच आईपीएल में ही ख़बरें आने लगी थी कि टीम के सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से नाखुश थे. फैंस ने भी रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर हार्दिक को स्टेडियम में जमकर बू किया था. जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या का बतौर खिलाड़ी आईपीएल अच्छा नहीं गया था जबकि उनकी टीम भी आखिरी पायदान में रही थी.
IPL 2025 में हार्दिक होंगे मुंबई के कप्तान
लेकिन इस बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने की राह पर वापस लौटना चाहेगी। जिसके लिए उन्होंने इतने सारे विकल्पों में से हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया है. मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट यही चाहेगी कि हार्दिक पांड्या उनके इस फैसले को ट्रॉफी जिताकर सही साबित करें.
तिलक वर्मा बन सकते हैं उपकप्तान
मुंबई इंडियंस की टीम के पास उपकप्तान के भी कई विकल्प मौजूद है लेकिन इन सभी खिलाड़ियों की उम्र काफी ज्यादा है जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट किसी युवा खिलाड़ी को उपकप्तान बना सकती है ताकि उसको भविष्य के लिए तैयार किया जा सकें. इसके लिए तिलक वर्मा को मुंबई का उपकप्तान बनाया जा सकता है.