Rohit Sharma: साल 2024 की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सब कुछ सही चल रहा था। इस साल की शुरुआत में न सिर्फ उनके बल्ले से रन निकल रहे थे। बल्कि उनकी कप्तानी भी लाजवाब रही थी। मगर अब धीरे-धीरे जैसे-जैसे यह साल अंत की ओर बढ़ रहा है उनके प्रदर्शन में गिरावट आ रहा है। वह न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि कप्तानी में भी फ्लॉप हो रहे हैं।
इन्हीं सब चीजों के बीच वह चोटिल भी हो गए हैं, जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल हो गया है। मौजूदा जानकारी के अनुसार उनकी जगह कप्तान जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं, जिसके पिता सेना का हिस्सा रह चुके हैं।
चौथे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हुए Rohit Sharma
बता दें कि रविवार के दिन प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के घुटने पर चोट लग गई है, जिस वजह से उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल हो गया है। मौजूदा जानकारी के अनुसार वह चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। ऐसे में उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभाते दिखाई देंगे और इस दौरान ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
ध्रुव जुरेल को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल को केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था। उन्हें पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे और ऐसे में अगर हिटमैन दोबारा प्लेइंग 11 से बाहर होते हैं। तो उन्हें मौका मिल सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
26 तारीख से खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने वाला है। यह टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है और इस मैच जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी।
नोट: अभी तक आधिकारिक तौर पर रोहित शर्मा के बाहर होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन ऐसा हो सकता है। चूंकि खबरों के अनुसार उनके घुटने की चोट काफी सीरियस है।