इस समय सभी भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में हिस्सा ले रहे हैं और जिन खिलाड़ियों को प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहतर होगा उन्हें राष्ट्रीय टीम में आने का जल्द से जल्द मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही जो खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए पहले ही डेब्यू कर चुके हैं वह अपनी फॉर्म को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।
IPL 2025 के ठीक बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए जाना है। इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारी की जा रही है और कहा जा रहा है कि IPL 2025 में मैनेजमेंट ने एक ऐसे खिलाड़ी को ढूंढा है जो जसप्रीत बुमराह की तरह खतरनाक गेंदबाजी कर रहा है।
IPL 2025 में खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं शार्दूल ठाकुर

IPL 2025 में शार्दूल ठाकुर ने अभी सिर्फ दो मुकाबले ही खेले हैं इन दो मुकाबले में शार्दुल ने कुल 7 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। शार्दुल ठाकुर की खतरनाक गेंदबाजी का जवाब किसी भी विरोधी टीम के बल्लेबाज के पास नहीं है और इसी वजह से यह एक ओवर में दो-दो विकेट चटका रहे हैं। शार्दुल का आईपीएल के अतिरिक्त रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदर्शन बेहद ही शानदार था और तभी से यह कहा जा रहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें चुना जा सकता है।
IPL 2025 की नीलामी में नहीं बिके थे शार्दूल
IPL 2025 के अभी शुरुआती कुछ मैच ही हुए हैं लेकिन इन मैचों में रोमांचकता की जरा भी कमी नहीं है। सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश में है। आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि आईपीएल 2025 की नीलामी में पहले शार्दुल ठाकुर को किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था लेकिन लखनऊ ने इन्हें नेट बॉलर के तौर पर अपने साथ जोड़ने का फैसला किया। टूर्नामेंट शुरू होने के कुछ दिन पहले जब लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान इंजरी की वजह से फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए तो फिर लखनऊ की मैनेजमेंट ने इन्हें अपने साथ जोड़ लिया।
बेहद ही शानदार है टेस्ट करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के टेस्ट करियर की तो इनका कैरियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 28.38 की औसत से 31 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 18 पारियों में 331 रन बनाए हैं इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारी भी खेली है
इसे भी पढ़ें – 13 साल के बच्चे को डेब्यू देने को तैयार हुए संजू सैमसन, नितीश राणा नहीं इस बल्लेबाज को करेगा रिप्लेस