England Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का शेड्यूल इस साल काफी व्यस्त है। टीम को कई देशों के साथ कई सीरीज खेलना है। इंग्लिश टीम (England Team) ने साल के शुरु में ही भारत का वनडे और टी20 सीरीज के लिए दौरा किया था। जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। अब टीम को आने वाले समय में कई और देशो के साथ कई सीरीज और मैच खेलना है।
इसी बीच रिपोर्ट आ रही है कि इंग्लैंड टेस्ट मैच (England Series) के लिए टीम का ऑफिशियल ऐलान हो गया है। जिसके लिए बोर्ड ने युवा नहीं बल्कि इस सीनियर खिलाड़ी को कप्तान बनाया है। तो आए जानते हैं किस खिलाड़ी को मिली है कप्तानी की जिम्मेदारी-
England Series के लिए टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान
दरअसल आने वाले समय में इंग्लैंड टीम को कई टीमों के साथ कई सीरीज खेलना है, जिसमें उन्हें भारत के साथ भी जून में 5 मैचों की टेस्ट खेलना है। इसी बीच इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए टीम का ऑफिशियल ऐलान हो गया है।
दरअसल इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए जिम्बाब्वे और इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे (ENG vs ZIM) को इसी महीने की 22 मई से 25 मई तक एक टेस्ट मैच के लिए आपस में भिड़ना है।
Zimbabwe announce Test squad for historic England clash
Details 🔽https://t.co/cEmvAO7WsQ pic.twitter.com/vySvjFkJ57
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) May 3, 2025
कई खिलाड़ियों की हुई वापसी
इसी महीने की 22 मई से 25 मई तक होने वाले इस मैच के लिए जिम्बाब्वे टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिसमें विकेटकीपर क्लाइव मदंडे और धाकड़ ऑलराउंंडर सिकंदर रजा शामिल हैं। सिकंदर रजा पिछले 2 टेस्ट सीरीज से बाद लाल गेंद में फिर से वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इसी साल जनवरी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
यह भी पढ़ें: विराट के संन्यास के पीछे हैं सिर्फ 2 लोगो का हाथ, नहीं तो अभी 5 साल और खेलता अपना Kohli
युवा नहीं बल्कि इस बुढ़ें खिलाड़ी को मिली कप्तानी
इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के लिए दोनो टीमों का ऐलान हो चुका है। बता दें इस मैच के लिए जिम्बाब्वे की कमान 39 वर्षीय क्रेग एर्विन को सौंपी गई है। बोर्ड ने एक बार फिर से उन पर भरोसा दिखाया है। वह इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी कप्तानी पद पर काबिज थे।
उम्र के इस पड़ाव में जहां खिलाड़ी अपने संन्यास की बाते सोचते हैं वह टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अगर Craig Ervine के टेस्ट करियर की बात की तो उन्होंने 25 टेस्ट मैच में 35.02 की औसत से 1646 रन बनाए हैं। जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 160 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे की टीम:
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), तफदजवा त्सिगा (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, निक वेल्च।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग।