Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय में भी हलचल बढ़ रही है। चैंपियंस के लिए अभी तक कप्तान और उपकप्तान की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इसी बीच टीम के उपकप्तान को लेकर खबर आ रही है। रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कोच गौतम गंभीर के पास उपकप्तानी के लिए शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के नाम आए हैं। अब गंभीर को इन तीनों नामों में से किसी एक नाम का चयन करना है।
गिल-हार्दिक-बुमराह हैं उपकप्तानी के दावेदार
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि टीम के उपकप्तान को लेकर खबर आ रही है कि शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह तीनों खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो कोच गंभीर ने एक नाम पर अपनी हांमी भर दी है।
गंभीर ने भरी इस नाम पर हांमी
उपकप्तानी के रेस में सबसे आगे टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम चल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह का उपकप्तान बनना लगभग तय है। कोच गंभीर बुमराह के ऊपर ही भरोसा दिखा सकते हैं। भले ही आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स आने लगी है कि बुमराह ही टीम के उपकप्तान होंगे। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की कप्तानी और उपकप्तान के आधार पर मैनेजमेंट ऐसा फैसला ले सकती है।
🚨 JASPRIT BUMRAH AS VICE CAPTAIN 🚨
– Jasprit Bumrah likely to be the Deputy for Rohit Sharma in the Champions Trophy 2025. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/WSISdpOgsX
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2025
अब तक ऐसा रहा है बुमराह का कप्तानी करियर
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में टीम के विनिंग प्लेयर हैं बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जैसा प्रदर्शन किया है वह तारीफ के काबिल है। जिसमें बुमराह ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए हैं।
बुमराह ने अब तक टेस्ट फॉर्मेट में कुल 3 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 1 मैच में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने टी20 में 2 मैचों में कप्तानी की है जिसके दोनों ही मैचों में उन्हें जीत मिली है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज से मोहम्मद सिराज की छुट्टी! उनकी जगह ये 155kmph वाला तेज गेंदबाज करेगा डेब्यू