Gautam Gambhir: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में हाल ही में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) को आने वाले दिनों में टेस्ट फॉर्मेट में अपनी दो सीरीज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए यह दोनों टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाले है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स आ रही है कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) न्यूजीलैंड और बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान और उप- कप्तान के रूप में इन दिग्गजों को जिम्मेदारी प्रदान कर सकते है.
गौतम गंभीर इन दोनों दिग्गजों को सौप सकते है बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत अर्जित की है.
जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी इस समय टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के रूप में मौजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तो निष्कासित नहीं करेंगे. ऐसे में रिपोर्ट्स यह है कि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के उप- कप्तान के रूप में ऋषभ पंत को जिम्मेदारी सौप सकती है.
ऋषभ पंत को मिल सकती है टीम इंडिया की उप- कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में बीते सालों में सबसे बड़े मैच विनर साबित होने वाले ऋषभ पंत को सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में उप-कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
रोहित शर्मा ने हाल ही में पंत की थी जमकर तारीफ
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में ऋषभ पंत के गेम सेंस को लेकर जमकर तारीफ की थी. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि जिस अंदाज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए वापसी की है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी ऋषभ पंत को टीम में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में ऋषभ पंत को चुनना चाहेंगे.