ODI: इंग्लैंड टीम भारत के दौरे पर आने को है और इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 8 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड के साथ सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है और पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी।
ODI सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होनी है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 3 ODI मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। जबकि इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान के नाम को लेकर मुहर लगी है।
ODI सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित!
टीम इंडिया के टेस्ट और ODI फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिसके चलते अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को ड्राप किया जा सकता है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित को इंग्लैंड के साथ होने वाले वनडे सीरीज में जगह नहीं मिल रही है। जिसके चलते टीम इंडिया की कप्तानी किसी और खिलाड़ी को मिल सकती है। जबकि उपकप्तानी का जिम्मा भी किसी और के कंधो पर सौंपी जा सकती है।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान
बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या पहले भी टीम इंडिया की वनडे फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं।
जबकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट भी खेला है। जबकि टीम इंडिया की उपकप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उपकप्तानी सौंपी गई थी।