India

INDIA: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब है। टीम इस सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है। टीम को अगले इसके बाद इंग्लैंड के साथ जून में टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए खबर आ रही है कि रोहित शर्मा नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी कप्तान बन सकता है।

इंग्लैंड सीरीज से रोहित हो सकते हैं बाहर

Rohit Sharma

बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के साथ जून 2025 में टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है। बता दें रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर किया जा सकता है। रोहित की खराब फॉर्म के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी कप्तानी और उपकप्तानी

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम के कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को देखा जा रहा है। रोहित के बाद टीम में कई खिलाड़ी हैं जोकि कप्तानी पद के दावेदार हैं लेकिन उन सबमें सबसे ज्यादा आगे जसप्रीत बुमराह नाम चल रहा है। इनके अलावा ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। बुमराह ने पहले भी टीम के लिए कप्तानी है। इस सीरीज के 2 मुकाबलों में बुमराह ने कप्तानी की है। बुमराह की कप्तानी में टीम ने पर्थ टेस्ट बहुत शानदार तरीके से जीता थे। बुमराह ने टीम के लिए अभी 3 टेस्ट मैच खेला है जिसमें एक मैच टीम ने जीता और एक मैच हारा है और अभी एक मैच चल रहा है उसका नतीजा अभी नहीं निकला है।

इंग्लैंड के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, तनुश कोटियान, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण, क्यों रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को ड्रॉप नहीं करना चाहिए था, हर हाल में खेलना चाहिए था मैच