Pakistan

Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण का आयोजन ICC के द्वारा पाकिस्तान और UAE में किया जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली 8 टीमों में से अब तक 7 टीमों के औपचारिक तौर पर 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर लिया है लेकिन मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) की एकमात्र टीम है जिन्होंने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम स्क्वाड का चयन नहीं किया है.

ऐसे में सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अंतर्गत PCB ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान के कप्तान और उप-कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. रिपोर्ट्स यह है कि बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में लीडरशीप का रोल बाबर आजम (Babar Azam) के बजाए इन 2 खिलाड़ियों को प्रदान कर सकती है.

बाबर आजम की जगह रिजवान होंगे पाकिस्तान के कप्तान

Pakistan

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले होने वाले ICC इवेंट में पाकिस्तान के लिए कप्तानी करने वाले बाबर आजम को PCB ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम के कप्तान के तौर पर नियुक्त नहीं किया है. PCB ने उनकी जगह पर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को जिम्मेदारी सौंपी है. मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उनकी कप्तानी में हाल ही में हुई साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था.

सलमान अली अघा निभाएंगे उप- कप्तानी की जिम्मेदारी

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार PCB टीम के उप- कप्तान के तौर पर भी बाबर आजम (Babar Azam) को चुनने के पक्ष में नहीं है. बोर्ड उनकी जगह पाकिस्तान के युवा स्टार खिलाड़ी सलमान अली अघा को पाकिस्तान के लिए वाइट बॉल में उप-कप्तान के तौर पर नियुक्त कर चूकी है और बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी उप- कप्तान के तौर पर सलमान अली अघा पर ही भरोसा जताने का फैसला कर रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का यह संस्करण ICC के द्वारा 8 साल के बाद आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले हुए साल 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 180 रनों से मात देकर अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. जिस कारण से इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम मैदान पर बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी.

यह भी पढ़े: कोच गंभीर का चहेता होने की वजह से इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जगह, नही तो रणजी के लायक भी नहीं