Team India: टेस्ट में विराट कोहली के कप्तान पद से हटने के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। लेकिन अब उनका यह चैप्टर खत्म होने की कगार पर आ गया है।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी साइकिल में इंडियन टीम की कमान दो अन्य दिग्गज संभालते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर रोहित के बाद इंडियन टेस्ट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी किसे मिल सकती है।
रोहित शर्मा से छीनी जा सकती है कप्तानी
दरअसल, रोहित शर्मा इस समय काफी ज्यादा एजेड होने के साथ ही आउट ऑफ़ फॉर्म हैं। टेस्ट में न तो वह बतौर बल्लेबाज कुछ अच्छा कर पा रहे हैं और न ही बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन अच्छा देखने को मिल रहा है। इस वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में इंडियन टीम की कमान जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल संभालते दिखाई दे सकते हैं।
बुमराह और यशस्वी को मिल सकती है जिम्मेदारी
बता दें कि इस समय भारतीय टेस्ट टीम शामिल जो दो खिलाड़ी सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल हैं। इस वजह से बीसीसीआई उन्हें ही अगला कप्तान बना सकती है। बीसीसीआई जसप्रीत को कप्तान तो वहीं जायसवाल को उपकप्तान बना सकती है, ताकि उन्हें कुछ समय बुमराह की लीडरशिप में काफी कुछ सिखने को मिल सके।
गंभीर भी चाहते हैं कप्तान को बदलना
ज्ञात हो कि हाल ही में एक रिपोर्ट भी सामने थी, जिसमें बताया गया था कि हेड कोच गौतम गंभीर का मानना है कि अब बीसीसीआई को रोहित शर्मा को कप्तान पद से हटा देना चाहिए। रिपोर्ट में बताया गया था कि गंभीर चाहते हैं कि बीसीसीआई को बुमराह को इंडियन टेस्ट टीम का फुल टाइम कप्तान बना देना चाहिए। ऐसे में काफी आसार हैं कि उन्हें जल्द यह जिम्मेदारी दे दी जाए।
बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल की शुरुआत टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करेगी। इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी और यह 4 अगस्त तक खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी तक ही था रोहित शर्मा का साथ, इसके बाद ये 2 खिलाड़ी बनेंगे भारत के नए कप्तान और उपकप्तान