Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। एडिलेड टेस्ट वाला मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की मुठी में था। दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है, जोकि मैच का रूख बदल सकते थे।

गंभीर ने इन 2 खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका

Gautam Gambhir

बता दें सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच के लिए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम में तेज गेंदबाज आकाश दीप और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका नहीं दिया है। दोनों ही खिलाड़ियों को अभी तक किसी भी टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

फेवरेटिज्म का शिकार हुए आकाश और जडेजा

बता दें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप को सीरीज के लिए टीम में जगह तो मिली है लेकिन अभी तक उन्हें सीरीज के एक भी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह कोच गंभीर ने अपने फेवरेट  हर्षित राणा सीरीज में डेब्यू कराया। हर्षित को एडिलेड से टेस्ट में कोई सफलता नहीं मिली और ना ही वह बल्ले ही कोई कमाल दिखा पाए।

इसके अलावा टीम बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा की जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है। हालांकि सुंदर और जडेजा की कोई तुलना नहीं है। जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम के लिए किफायती साबित होते। सुंदर ने पहले मैच में बल्लेबाजी से टीम में कुछ खासा योगदान नहीं दिया था।

जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड

बता दें जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 77 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। जिसमें उनके आंकड़े भी शानदार है उन्होंने इन मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही में टीम के लिए फायदेमंद रहे हैं। उनकी गेंदबाजी की बात की जाए तो जडेजा ने इन 17 मुकाबालों में 2.33 की इकॉनमी और 19.29 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने इन मैच में 28.50 की औसत से 570 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर ने ठिकाने लगा दिया इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी करियर, अब शायद ही कभी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेले