Team India: वर्तमान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही जिसका पहला मुकाबला भारत ने अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मैच से साउथ अफ्रीका ने गेम में वापसी करते हुए मैच जीता।
जिसके बाद दोनों ही टीम एक-एक जीत के बाद बचे हुए अगले 2 मैचों के लिए अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगी। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) में दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो काफी दिनों से टीम में नजर नहीं आए हैं। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
सूर्या की BAD BOOK में है ईशान और पृथ्वी!
टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बैड बुक BAD BOOK में दो खिलाड़ी का नाम हैं जिनका अब टीम में वापसी करना नामुमकिन होता दिख रहा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तूफानी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए यह माना जा रहा है कि वह कप्तान सूर्या की बैड बुक में हैं। बता दें कि दोनों खिलाड़ियों को लेकर अनुशासन संबंधी समस्यायों की खबरें लगातार आती रहती हैं। जिस कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया था।
अनुशानहीनता ने छीना ईशान से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्टैक से भी बाहर कर दिया है। बता दें किशन ने साउथ अफ्रीका के दौरे के बीच से भारत लौट आए थे। ईशान ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था और निजी कारणों से बीसीसीआई से भारत वापस लौटने की परमिशन मांगी थी। उसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा गया लेकिन उन्होंने उसे भी तवज्जो नहीं दी जिस कारण उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है।
डोपिंग के कारण बाहर हुए पृथ्वी
अब अगर बात करें पृथ्वी शॉ की वह भी पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। बता दें कि पृथ्वी शॉ ने एक बार साल 2018-19 में डोपिंग के अपराध के कारण टीम से बाहर किया गया था।
उन्होंने बीसीसीआई को बिना बताए कफ सिरफ में प्रतिबंधित दवा ले ली थी। जिसके बाद उन्हें सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इतना ही नहीं इसके अलावा भी वह विवादों में घिरे रहते थे जिस कारण टीम ने उन्हें ड्रॉप कर दिया।