RCB : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में कई शनदार मुक़ाबले देखने को मिले. इस लीग में कई खिलाड़ियों ने उम्मीद से बढ़ कर प्रदर्शन किया. वहीं विराट कोहली वाली रोयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी इस आईपीएल सीजन कई शानदार मुक़ाबले खेले हैं. बेंगलुरु की टीम काफी मज़बूत भी नज़र आ रही है. बेंगलुरु की टीम में कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो मुक़ाबला पलटने की हैसियत रखते हैं. लेकिन विराट कोहली के बैड बुक्स में आने के बाद इन दो खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल रहा है. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
ये हैं Kohli की BAD BOOK में दो खिलाड़ी
लुंगी एनगिडी
इस सूचि में पहले स्थान पर आते हैं दक्षिण अफ्रीका के 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति वाले तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी. लुंगी एनगिडी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 1 करोड़ रुपये में अपने नाम किया था. लेकिन अब तक वो बेंगलुरु के लिए इस सीजन एक भी मुक़ाबला खेलते हुए नज़र नहीं आये. दरअसल लुंगी एनगिडी को टीम में इस लिए जगह नहीं मिल रही क्योंकि टीम में पहले से ही दो धुरंधर गेंदबाज़ मौजूद हैं. लुंगी एनगिडी को जोश हैज़लवुड और रोमारियो शेफर्ड के कारन प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें : भारत के 3 खिलाड़ी, अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट, कंगारूओं के लिए ही करेंगे डेब्यू
जैकब बेथेल
इस सूचि में अगला नाम आता इंग्लैंड के ऑल राउंडर जैकब बेथेल का. जैकब बेथेल को बेंगलुरु की टीम ने इस आईपीएल सीजन में 2.60 करोड़ रुपये रूपए में खरीदा था. जैकब बेथेल, इतने महंगे होने के बावजूद टीम उनको प्लेइंग 11 में नहीं शामिल कर रही है. दरअसल टीम में पहले से ही कई धुरंधर मौजूद हैं ऐसे में टीम में उनकी जगह बन नहीं पा रही है. दरअसल टीम में पहले से ही लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड मौजूद हैं ऐसे में जैकब बेथेल के लिए जगह बना पाना आसान नहीं होने वाला है. देखना होगा आगे के मुक़ाबले में इन्हें जगह मिल पाती है या नहीं.