IPL 2025 (IPL 2025): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अबतक 5 बार ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में सीएसके (CSK) टीम अबतक कई बेहतरीन खिलाड़ी अपने स्क्वाड में शामिल कर चुकी है। जबकि मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने अपनी टीम में 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
जिसके चलते सीएसके अब मेगा ऑक्शन में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल करना चाहेगी। आईपीएल 2024 में सीएसके टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। वहीं, अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के बीच ही सीएसके ने अपने कप्तान और उपकप्तान की कमान धोनी के 2 चेहतों खिलाड़ियों को सौंप दिया है।
IPL 2025 में यह खिलाड़ी होगा CSK का कप्तान
बता दें कि, आईपीएल 2024 में सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके चलते सीएसके की कप्तानी सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई। हालांकि, गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी।
लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके ने रिटेन किया है। जिसके चलते माना जा रहा है कि, गायकवाड़ को ही आईपीएल 2025 में सीएसके अपना कप्तान दोबारा से बनाएगी। ऋतुराज की कप्तानी में टीम इंडिया एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
आईपीएल 2025 के लिए सीएसके ने अपनी टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को भी रिटेन किया है। जिसके चलते सभी का मानना है कि, जडेजा को ही सीएसके अब टीम का उपकप्तान बना सकती है।
इससे पहले जडेजा को आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा को सीएसके ने अपनी टीम का कप्तान बनाया था। लेकिन बीच सीजन में ही जडेजा ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन आईपीएल 2025 में अब जडेजा को फिर से उपकप्तान बनाया जा सकता है।
अबतक ऑक्शन में सीएसके ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
बता दें कि, मेगा ऑक्शन में अबतक चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में रविचंद्रन अश्विन, रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे को खरीदा है। जबकि इसके अलावा टीम में राहुल त्रिपाठी को भी ऑक्शन में खरीदा है। वहीं, इसके अलावा सीएसके ने अपनी टीम में ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी और मतिशा पतिराना को टीम में रिटेन किया है।