Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का छठवां मैच न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश खेला जा रहा है। जिसमें बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करती नजर आ रही है। टूर्मामेंट के बीच में ही भारतीय टीम के कोच से जुड़ी हुई एक खबर आ रही है।
खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बीच में ही टीम के नए कोच का ऐलान हो गया है। मैनेजमेंट ने इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को कोच की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसने केवल 8 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं।
नए कोच का हुए ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बीच ही आईपीएल (IPL) भी करीब आ रहा है। आईपीएल (IPL) की शुरु होने में एक महीने का भी समय नहीं बचा है। इसके शुरु होने से पहले ही सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है।
लेकिन उससे पहले आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में एक और दिग्गज को जोड़ा है। दरअसल फ्रेंचाइजी ने टीम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीधरन श्रीराम को बतौर असिस्टेंट कोच टीम में शामिल किया है।
Say Yellove to our assistant bowling Coach Sriram Sridharan! 💛💪🏻
Brought up from the tracks of Chepauk to a packed portfolio of coaching tenures in Australia and Bangladesh, he embarks on this new
journey with the pride! 🦁🥳#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/adrzPFnwlq— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 24, 2025
ऐसा रहा श्रीधरन श्रीराम का करियर
पूर्व भारतीय खिलाड़ी श्रीधरन श्रीराम के क्रिकेट करियर की बातकी जाए तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में केवल 8 मुकाबले ही खेले हैं। उन्होंने 8 वनडे मैच ही खेले हैं जिनमें उन्होंने 13.50 की औसत से केवल 81 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा श्रीधरन ने फर्स्ट क्लाम में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने 133 फर्स्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 52.99 औसत से 9539 रन बनाए हैं। जिसमें 288 उनका सर्वश्रेष्ठ रन रहा है। वहीं अगर लिस्ट ए क्रिकेट की बात की जाए तो 147 मैच में 4169 रन बनाए हैं। टी20 में श्रीधरन ने महज 15 मुकाबले खेले हैं जिनमें 233 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: टीम को अब तक का सबसे बड़ा झटका, रोहित शर्मा बुरी तरह चोटिल, पूरी चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर