इन दिनों भारतीय क्रिकेट समर्थक दिल्ली रणजी मैच (Delhi Ranji Match) को लेकर बेहद ही उत्सुक हैं। दिल्ली के मैदान में रणजी ट्रॉफी का यह मुकाबला दिल्ली और रेलवे के दरमियान खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली दिल्ली के लिए खेल रहे हैं।
विराट कोहली की वजह से ही दिल्ली रणजी मैच (Delhi Ranji Match) की इतनी हाइप बनी हुई है और सोशल मीडिया पर इस मैच की क्लिप तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। लेकिन इस मैच के दौरान ही एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Delhi Ranji Match के दौरान समर्थकों को मिली बुरी खबर

सोशल मीडिया पर दिल्ली रणजी मैच (Delhi Ranji Match) और इसकी क्लिप तेज के साथ वायरल हो रही हैं और सभी समर्थक इस मैच की पल-पल की खबर ले रहे हैं। लेकिन इस मैच के दौरान ही एक ऐसी खबर सुनने को मिली जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, दिल्ली रणजी मैच (Delhi Ranji Match) के बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर सभी को मायूस कर दिया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा हैं।
Wriddhiman Saha is ready to give it all for one final time 💪🏻🏏#WSaha #Indiancricket #RanjiTrophy #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/cOjcLGwKMj
— InsideSport (@InsideSportIND) January 30, 2025
इस मैच के बाद मैदान में नहीं दिखाई देंगे साहा
टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अब डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और मीडिया से बातचीत करते हुए इन्होंने कई बड़े खुलासे भी किए हैं। साहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “मैं साल 2023 में ही संन्यास लेना चाहता था मगर दादा (सौरव गांगुली) और मेरी पत्नी ने मुझे कहा कि, अभी कुछ मैच और मैं खेल सकता हूँ। अब पंजाब के खिलाफ कोलकाता के मैदान में खेला जाने वाला यह मुकाबला मेरा आखिरी मुकाबला होगा। ”
इस प्रकार का रहा करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत से 1351 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 9 मैचों की 5 पारियों में 41 रन बनाए हैं। जबकि डोमेस्टिक क्रिकेट में इन्होंने 141 मैचों में 41.68 की औसत से 7169 रन बनाए हैं। वहीं इन्होंने इस दौरान 14 शतकीय और 44 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – नोट कर लीजिये तारीख, 10 मार्च को क्रिकेट से रिटायर होंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन लिस्ट में नहीं है रोहित-कोहली का नाम