Delhi Capitals

Delhi Capitals: भारत के घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (SMAT 2024) के मुकाबले खेले जा रहे है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के संभावित तौर पर अगले कप्तान ने मैदान पर बल्ले से आंधी मचाते हुए 6 छक्के की मदद से अपनी टीम के लिए तूफानी अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को मुकाबले में 48 रनों से जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई.

गुजरात से खेलते हुए अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर ठोके 56 रन

Delhi Capitals

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने गुजरात के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 20 गेंदों पर 56 रन बनाए है. अक्षर पटेल ने अपनी इस 56 रनों की पारी में अक्षर ने 280 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. अक्षर पटेल ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए थे.

कप्तानी पारी खेलकर अक्षर ने गुजरात को दिलाई 48 रनों से जीत

अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने गुजरात के लिए 56 रनों की कप्तानी पारी खेली और टीम को 20 ओवर के अंत में 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उसके बाद जब कर्नाटक की टीम 252 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो अक्षर ने गेंद से भी 2 विकेट झटके और कर्नाटक को 203 रनों के टीम टोटल पर ऑलआउट करके गुजरात को मुकाबले में 48 रनों से जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई.

दिल्ली कैपिटल्स के अगले कप्तान बन सकते है अक्षर पटेल

अक्षर पटेल (Akshar Patel) बीते कुछ सालों से आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से खेल रहे है. आईपीएल 2025 के सीजन में भी अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जाने के बाद अक्षर पटेल को टीम के नए कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम आई सामने! जोस बटलर की कप्तानी में पाकिस्तान रवाना हो सकते ये 15 खिलाड़ी