CSK

CSK: पिछले दो-तीन आईपीएल संस्करण से फैंस के बीच इसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर कब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) संन्यास की घोषणा करेंगे। पिछले सीजन में उन्होंने सीएसके (CSK) की कप्तानी छोड़ दी। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थी कि आईपीएल 2024 माही का आखिरी सीजन होगा।

हालांकि ऐसा हुआ नहीं। खबरों की मानें तो वह इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में भी खेलने वाले हैं। वहीं उधर उनके पूर्व साथी खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके एक सीनियर क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

CSK के पूर्व क्रिकेटर ने लिया संन्यास

Dwayne Bravo CSK

दरअसल हम सीएसके (CSK) के पूर्व क्रिकेटर और वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की बात कर रहे हैं। बीते दिन 40 वर्षीय खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दें। आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 उनका आखिरी होने वाला है। वह साल 2013 से ट्रिनबागो नाईट राइडर्स का हिस्सा हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में ब्रावो का नाम सबसे ऊपर आएगा।

“यह एक शानदार यात्रा रही. आज मैं कैरेबियन प्रीमियर लीग से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करना चाहता हूं। यह सीज़न मेरा आखिरी सीज़न होगा, और मैं अपने कैरेबियाई लोगों के सामने अपना अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं! @tkriders – जहां यह सब मेरे लिए शुरू हुआ और मेरी टीम के साथ समाप्त होगा जिसे मैंने शुरुआत से बनाने में मदद की है!”

यहां देखें पोस्ट:

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है उनका टी20 करियर

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 579 मैचों में कुल 630 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 बार 4 विकेट हासिल किए हैं। वहीं उनके बल्ले से 6970 रन निकले हैं। दुनिया के सबसे महान टी20 ऑलराउंडर की बात होगी, तो वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का नाम सबसे ऊपर आएगा।

 

यह भी पढ़ें: सिर्फ नाम के बदनाम हैं केएल राहुल, ये खिलाड़ी है टीम इंडिया का असली दामाद, बड़ी टीमों के आगे हमेशा होता फ्लॉप