IPL : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें 1-2 से टीम इंडिया पीछे चल रही है। चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जा रहा है। अगर ये मुकाबला टीम इंडिया हार जाती है, तो वह इस सीरीज से हाथ धो बैठेगी। वहीं, इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है।
टीम इंडिया को व्हाइट बॉल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के साथ T20 मुकाबले खेलने हैं। ये मुकाबले भारत के मैदान में होंगे। इसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। आइए आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को इस टीम में मौका मिल सकता है।
कब होगा मुक़ाबला
भारत की टीम इंग्लैंड के बाद देश वापस लौटेगी। वहीं, वापस लौटते ही टीम को साउथ अफ्रीका के साथ 5 T20 मुकाबले खेलने हैं। ये मुकाबले दिसंबर में खेले जाएंगे। पहला T20 मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में होगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा।
तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में, तो वहीं 17 दिसंबर को लखनऊ में चौथा मुकाबला होगा। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए ये मुकाबले बेहद अहम माने जा रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
वहीं, इस सीरीज की कमान टीम इंडिया के 360 डिग्री वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जाएगी। बता दें, रोहित शर्मा ने जब T20 से संन्यास लिया था, उसके बाद T20 की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी। वहीं, वर्ल्ड कप 2026 से पहले इसमें कोई बदलाव होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के साथ जो मुकाबला होना है, उसके लिए भी टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को ही सौंपी जानी है।
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6..’, जो रोहित-कोहली सपने में नहीं कर पाएं, वो 250 किलो के खिलाड़ी ने किया, टी20 का पहला दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास
रियान पराग की होगी वापसी
इसके साथ ही, सीरीज में आईपीएल में एक ही ओवर में पांच छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की भी वापसी होने जा रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं रियान पराग की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियान पराग साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 मुकाबलों में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें, रियान ने साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार T20 मुकाबला खेला था। उसके बाद उन्हें टीम में नहीं चुना गया।
रियान पराग ने कुल 9 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 17.66 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 106 रन बनाये हैं. उनका स्ट्राइक रेट 151.42 का रहा है.
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह.
ये भी पढ़ें : KKR कोटा होने के चलते इस खिलाड़ी को ओवल टेस्ट के लिए मिली टीम इंडिया में जगह, वरना IPL में भी नहीं मिल रहा भाव