IPL: आईपीएल 2025 (IPL) की शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बार कई नामी गिनामी खिलाड़ियों को अनसोल्ड जाना पड़ा था. इन खिलाड़ियों ने अपने खेल से अपना नाम बनाया है लेकिन उसके बाद फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें इस काबिल नहीं समझा कि वो आईपीएल खेल सकें। अब उसका बदला ये खिलाड़ी पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करके निकाल रहा है. तो चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिसने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक लगा दिया है.
IPL में अनसोल्ड चैपमैन ने पाकिस्तान की लगायी क्लास
दरअसल ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन है. मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज की धमाकेदार शुरुआत कर दी है. उन्होंने वनडे सीरीज के पहले ही मैच में शतक जड़कर अपना रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ और अच्छा कर दिया है. मार्क चैपमैन ने इस मैच में 111 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 132 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.92 का रहा है. मार्क चैपमैन ने इस पारी में 88 रन 19 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
टी20 सीरीज के बाद वनडे में भी चैपमैन ने किया पाकिस्तान को परेशान
पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है. इन दोनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गयी थी और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. टी20 में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से हराया था. न्यूज़ीलैंड ने पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन के शतक और मुहम्मद अब्बास के तेज तर्रार अर्धशतक के चलते न्यूज़ीलैंड ने 344 रनों का लक्ष्य बनाया था.
पाकिस्तान को पहले वनडे में मिली करारी हार
पाकिस्तान की टीम को शुरुआत अच्छी मिली थी और उनके शुरुआती 5 बल्लेबाजों को स्टार्ट भी मिली थी लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए जिसके चलते उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म ने सर्वाधिक 78 रन बनाये थे. पाकिस्तान की टीम 271 रनों पर ढेर हो गयी थी और न्यूज़ीलैंड ने ये मैच 73 रनों से आसानी से जीत लिया था.