Sachin Tendulkar: वर्ल्ड क्रिकेट में भगवान का दर्जा प्राप्त कर चूके सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इंटरनेशनल लेवल पर सचिन तेंदुलकर से अधिक शतक किसी भी खिलाड़ी के नाम नहीं है.
वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने करियर में 199 शतक लगाए है वहीं उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक दर्ज है.
जैक हॉब्स के नाम दर्ज है फर्स्ट क्लास में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 61 टेस्ट मैच खेलने वाले जैक हॉब्स (Jack Hobbs) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरे के लिए मुकाबले खेले है. सरे के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 834 मुक़ाबलों में जैक हॉब्स ने 50.70 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 61760 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 199 शतक और 273 अर्धशतक निकले. नाबाद 316 रन उनका फर्स्ट क्लास का हाईस्कोर रहा. क्रिकेट इतिहास में जैक हॉब्स से ज्यादा रन, शतक और अर्धशतक आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं बना सका है.
12. . 199 centuries in first-class cricket
English cricketer and opening batsman, Sir Jack Hobbs. The legend scored 199 centuries in first-class cricket pic.twitter.com/RezJ7qBrXG
— Robert (@Dir__Robertk) August 15, 2024
29 साल लंबा रहा था जैक्स हॉब्स का फर्स्ट क्लास करियर
जैक हॉब्स (Jack Hobbs) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत साल 1905 में की थी वहीं उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला साल 1934 में खेला था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट से उन्होंने 52 वर्ष की उम्र में संन्यास का ऐलान किया था. वहीं बतौर भारतीय खिलाड़ी फर्स्ट क्लास में सबसे अधिक शतक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम रहे है. उन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 81 मुकाबले खेले है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ो की लिस्ट:
जैक हॉब्स (इंग्लैंड)- 834 मैच, 61760 रन, 199 शतक और 273 फिफ्टी
हेनरी हेंड्रेन (इंग्लैंड)- 833 मैच, 57611 रन, 170 शतक और 272 फिफ्टी
वाली हैमंड (इंग्लैंड)- 634 मैच, 50551 रन, 167 शतक और 185 फिफ्टी
फिल मिड (इंग्लैंड)- 814 मैच, 55061 रन, 153 शतक और 258 फिफ्टी
ज्यॉफ बॉयकॉट (इंग्लैंड)- 609 मैच, 48426 रन, 151 शतक और 238 फिफ्टी
हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड)- 754 मैच, 50670 रन, 151 शतक और 230 फिफ्टी