IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में हर दिन एक से बढ़ कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. वहीं आईपीएल में कई ऐसी पारी देखने को मिलती है जिसकी उम्मीद शायद आप और हमने कभी नहीं की होगी. वहीं इस आईपीएल के इतिहास का एक ऐसा गेंदबाज सामने आया है जिसने अपने ओवर में 30 की इकॉनमी से गेंदबाजी कराई है.
ये आंकड़ा कोई गेंदबाज अपने सपने में भी नहीं देखना पसंद करेगा. लेकिन इस गेंदबाज के साथ ऐसा हुआ. और अब ये गेंदबाज इस सदमे में है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे. आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि आखिर कौन है आईपीएल के इतिहास का वो गेंदबाज जिसने 30 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए ओवर फेंके हैं.
कौन है वो गेंदबाज
किसी भी गेंदबाज के लिए इससे बुरा कुछ नहीं होगा कि उसे 30 की इकॉनमी से गेंदबाजी करनी पड़े. सभी गेंदबाज ये कहते हैं कि उनका इकॉनमी रेट बेहतर रहे. लेकिन इस इस खिलाड़ी के साथ कुछ ऐसा हुआ जो ये सामने में भी नहीं सोच सकता था. हम बात कर रहे गुजरात के लिए खेलने वाले अफगानी गेंदबाज करीम जनत की. करीम अफगानिस्तान के गेंदबाज है. उनके पास टी20 का अच्छा अनुभव भी है. बावजूद उन्होंने 30 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर अपने करियर में एक धब्बा लगा दिया.
वैभव ने करीम के करियर पर लगाया धब्बा
दरअसल कल राजस्थान और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस दौरान अपने आईपीएल डेब्यू में करीम का सामना हुआ 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से. वैभव ने करीम को इतना धोया कि वो अपने इतिहास में याद ही रखेंगे. वैभव ने करीम के एक ओवर में 30 रन जड़ दिए. आईपीएल में करीम के करियर का पहला गेंद ही वैभव ने छक्के के लिए भेज दिया था. वहीं दूसरा गेंद चौका और तीसरा गेंद फिर से छक्का मारा. फिर चौथा और पांचवां गेंद भी चौका और आखिरी गेंद भी वैभव ने छक्का मारा था. ऐसे में एक ओवर में उन्होंने 30 रन खाए थे.
कैसे हैं करीम के आंकड़े
अगर हम करीम के अंडों को देखें तो टी20 में करीम के पास एक लंबा अनुभव है. करीम ने टी20 में अबतक कुल 162 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 137 इनिंग में उन्होंने 7.87 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 118 विकेट हासिल किए हैं. उनके नाम एक फाइफर भी मौजूद है.
ईशान के नाम भी है ये गंदा रिकॉर्ड
वहीं करीम के साथ ही ईशान किशन के नाम भी ये गंदा रिकॉर्ड शामिल है. हैदराबाद के लिए इसी सीजन खेलते हुए ईशान ने लखनऊ के खिलाफ एक गेंद फेंकी थी. लखनऊ के खिलाफ एक गेंद में उन्होंने चौका खाया था. जिसके बाद उनका इकॉनमी रेट 24 का पहुंच गया था. लेकिन इस रिकॉर्ड में करीम का नाम सबसे पहला है. जिन्होंने 30 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी.
ये भी पढ़ें: IPL के दोगुने मजे के लिए हो जाइए तैयार! BCCI ने कर ली इसकी पूरी तैयारी, अब खेलें जाएंगे टोटल इतने मुकाबले