Cricket: दुनियाभर में कई सारे क्रिकेटर्स हैं, जिनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। सबसे अधिक रन के मामले में और सबसे अधिक शतकीय पारियां खेलने के मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का नाम दर्ज है। हालांकि, एक क्रिकेटर ऐसा है, जिसके नाम सबसे अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
32 सालों तक खेला अंतरराष्ट्रीय Cricket

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने के मामले क्रिकेटर के सवाल पर आपके सबसे मन में जेम्स एंडरसन का नाम आता होगा। हालांकि, ऐसा नहीं है। इंग्लैंड के लिए इंग्लैंड के बाएं हाथ के गेंदबाज विलफर्ड रोड्स ने अपने देश इंग्लैंड के लिए कुल 31 सालों तक क्रिकेट खेला है। विलफर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1899 में अपना पदार्पण किया था और अपना आखिरी टेस्ट मैच 1930 में खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ किंग्सटन में खेला था। जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 32 साल तक खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
चटकाए थे 4000 से अधिक विकेट
बल्लेबाजी में भी दिखाया कमाल
विलफ्रेड रोड्स ने काउंटी क्रिकेट के सुनहरे दौर में यॉर्कशायर क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे। प्रथम श्रेणी में अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 30 से अधिक की औसत से 30000 से अधिक रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए 2000 रन बनाए। अपने पहले टेस्ट मैच में वे बल्लेबाजी क्रम में सबसे नीचे खेलने आए थे और आरई फोस्टर को दसवें विकेट के लिए 130 रन जोड़े और इस पारी के आठ साल बाद मेलबर्न में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए हॉब्स के साथ 323 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की।
यह बी पढ़ें: बुमराह कप्तान, तो रहाणे-पुजारा को आखिरी मौका, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!