IPL: आईपीएल (IPL) क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और इसकी शुरुआत से लेकर इसमें बहुत से खिलाड़ियों की बोली लगी है। कई खिलाड़ी है जिनको बहुत रकम देकर खरीदा गया है। किसी खिलाड़ी को लेने के लिए फ्रेंचाइजी अपनी पर्स का ज्यादातर पैसा उस खिलाड़ी को देने के लिए तैयार हो जाती है और इसमें एक से ज्यादा फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा रही होती है। आईपीएल के 17 सीजन बीत चुके है और अभी तक सिर्फ एक खिलाड़ी ही ऐसा है जिसपर सभी टीमों ने बोली लगाई है।
एमएस धोनी हैं एकमात्र खिलाड़ी, जिनके ऊपर लगाई हैं सभी टीमों ने बोली
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व और सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) है। धोनी ने साल 2008 के आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम डाला था जिसके बाद ऑक्शन के समय उन्हें सभी फ्रेंचाइजी की तरफ से बोली लगाई है।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धोनी को अपनी टीम में लेने के लिए काफी लंबी बोली लगी थी लेकिन मुंबई की टीम।के पास पर्स ज्यादा नहीं था जिसके चलते चेन्नई की टीम ने एमएस धोनी को अपनी टीम में शामिल किया था।
चेन्नई ने धोनी को 1.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था
चेन्नई की टीम ने धोनी को 1.5 मिलियन यूएस डॉलर में खरीदा था और वो उस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। चेन्नई को टीम ने धोनी के ऊपर भरोसा करते हुए उन्हें इतना ज्यादा महंगा खरीदा था और धोनी ने उस भरोसे पर खरे उतरते हुए चेन्नई की टीम को अपनी कप्तानी में शिखर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता था जबकि वो 13 सीजन में से 11 सीजन में अपनी टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कराने में सफल हुए थे। वो 13 सीजन में 10 बार अपनी टीम को फाइनल तक ले जाने में सफल हुए थे।