भारतीय खिलाड़ी: दुनिया में क्रिकेट का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। क्योंकि, अब कई नई टीमें क्रिकेट में हिस्सा ले रही हैं और शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। क्रिकेट हमेशा से ही अनिश्चितताओं का खेल रहा है। जिसके चलते जबतक मैच समाप्त नहीं हो जाता। तबतक कौन सी टीम जीत हासिल करेगी यह कह पाना बहुत मुश्किल होता है।
ऐसा इस लिए है क्योंकि, क्रिकेट में कई बार हमें ऐसे मैच देखने को मिलें हैं। जिसमें हारने वाले टीम बेहतरीन वापसी कर मुकाबला जीत जाति है। वहीं, आज हम भी एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी की बात करेंगे जो की महज 8 गेंदों में ही भारत को हारा हुआ मैच जीता देता और टीम का हीरो बन जाता है।
इस भारतीय खिलाड़ी ने किया था कारनामा
क्रिकेट में भारतीय टीम काफी मजबूत है और किसी भी टीम को हरा सकती है। लेकिन साल 2018 में भारतीय टीम निदाहास टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में भारत मुकाबला हार रही थी।
हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारत को हारे हुए मैच में जीताया और निदाहास ट्रॉफी जीताया। जिसके चलते दिनेश कार्तिक की यह पारी अभी भी सभी भारतीय फैंस के दिलों और दिमाग में जिंदा है।
महज 8 गेंदों में बदल दिया था मैच
साल 2018 में निदाहास टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम एक समय 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई थी और टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 34 रनों की जरूरत थी।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने महज 8 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर जीत दिलाई। इंडिया को आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और कार्तिक ने छक्का लगाकर मैच जीताया था। उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।
संन्यास ले चुकें हैं दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को इंडिया की तरफ से उतने मौके नहीं मिले खेलने के लिए। लेकिन आईपीएल आईपीएल में कार्तिक ने अपना आखिरी मुकाबला आईपीएल 2024 में खेला। हालांकि, अब कार्तिक इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों से ही संन्यास ले लिया है। कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2007 में वर्ल्ड चैंपियंस टीम इंडिया का भी हिस्सा थे।