T20 International Cricket Record: टेस्ट और वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज बड़े ही आसानी से 50 और यहां तक की 60 तक की औसत से रन बनाते नजर आते हैं। लेकिन जब बात टी20 क्रिकेट की आती है, तब बल्लेबाजों का हाल बेहाल हो जाता है, क्योंकि टी20 क्रिकेट में ज्यादा औसत से रन बना पाना आसान नहीं होता है।
अक्सर बल्लेबाज तेज खेलने के चक्कर में जल्दी आउट हो जाते हैं, जिस वजह से उनका औसत गिर जाता है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हमें एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ तेज खेलता है बल्कि उसकी औसत भी 49 की है और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उसके नाम सबसे तेज औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय दर्ज है।
यह खिलाड़ी रच रहा है इतिहास

दरअसल, जो खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बेहतरीन औसत से रन बनाता नजर आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि भारत के मौजूदा नंबर 3 बल्लेबाज तिलक वर्मा हैं। तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय 49.29 की औसत से रन बना रहे हैं और अगर आने वाले समय में उन्होंने कुछ और अच्छी पारियां खेल दी तो वह आसानी के साथ 50 से ऊपर की औसत पर पहुंच जाएंगे, जो कि एक रिकॉर्ड होगा।
कुछ ऐसा है तिलक वर्मा का रिकॉर्ड
तिलक वर्मा ने साल 2023 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 40 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसकी 37 पारियों में उन्होंने 1183 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49.29 की औसत और 144.09 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। तिलक वर्मा ने नाबाद 120 के बेस्ट स्कोर के साथ दो शतक और छह अर्थशतक भी जड़ रखे हैं।
उनके बल्ले से 91 चौके और 61 छक्के भी देखने को मिले हैं। इस दौरान 37 पारियों में 13 बार तिलक नाबाद लौटे हैं। ओवरऑल टी20 क्रिकेट में भी तिलक 43.53 की औसत और 144.44 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 4092 रन बनाए हैं और जिस तरह से तिलक बल्लेबाजी करते हैं आने वाले समय में वह भारत के सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक बन सकते हैं।
ये हैं सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तिलक वर्मा 49.29 के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली 48.69 (4188 रन) की औसत के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा जमाए बैठे हैं। फुल मेंबर नेशन के अगले खिलाड़ी इस लिस्ट में मोहम्मद रिजवान हैं। रिजवान 47.41 (3414 रन) की औसत से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बना रहे हैं।
इस लिस्ट में अगला नाम रिंकू सिंह का है, जिन्होंने 45.21 (633 रन) की औसत से अब तक रन बनाए हैं। वहीं भारत के मनीष पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 44.31 (709 रन) की औसत से रन बना रखे हैं