Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इस IPL टीम के मालिक हैं सबसे ज्यादा चिल, टीम की हार के बावजूद खिलाड़ियों को मिलते गिफ्ट, सारी रात होती पार्टी

IPL

IPL:  आईपीएल (IPL) अपने रोमांचक पड़ाव पर आ गया है, आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन का 20वां मुकाबला कल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेला गया, जिसमें विराट कोहली की आरसीबी ने 12 रनों से बाजी मारी। आरसीबी एमआई को उनके ही घर वानखेड़े में हराने में कामयाब रही।

यहां पर अब हर टीम मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए अपने रास्ते साफ करने चाहेगी, लेकिन एक टीम का मालिक ऐसा है जोकि सबसे चिल है। अगर उसकी टीम हारती भी है तो वह खिलाड़ियों के संग पार्टी करता है और उनपर गिफ्ट्स लुटाता है।

इस टीम का मालिक है सबसे चिल

KKR

दरअसल, यहां पर केकेआर (KKR) की बात हो रही है। पिछले साल की विजेता केकेआर के मालिक शाहरुख खान के लिए कहा जाता है कि वह अपने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उन्हें गिफ्ट्स देते हैं और पार्टियां करते हैं। इतना ही नहीं अगर टीम हारती भी है तो वह उन पर गुस्सा नहीं करते बल्कि उनका मनोबल बढ़ाते हैं।

IPL 2025 में KKR का अब तक का सफर

शाहरुख खान की कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए यह आईपीएल अभी तक मिला जुला रहा है। टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं जिनमें से 2 केकेआर के पक्ष में रहा तो वहीं 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। बता दें टीम ने आरआर और एसआरएच पर जीत दर्ज की है वहीं आरसीबी और एमआई के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिस कारण टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 4 प्वाइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है।

KKR vs LSG कौन मारेगा बाजी

बता दें आज दोपहर 3:30 बजे केकेआर और एलएसजी को आईपीएल के 21वें मुकाबले के लिए आपस में भिड़ना है। जिसके लिए दोनों ही टीम ने अपनी कमर कल ली है। दरअसल दोनो ही टीम अभी तक 2-2 मैच जीत चुकी हैं तो वहीं 2-2 मैच हारी है। तो यह मुकाबला देखना दिलचस्प होगा कि इसमें कौन सी टीम बाजी मारती है।

यह भी पढ़ें: 2 टीम जो अब वापसी नहीं कर पाएगी पॉइंट्स टेबल में जायेगी और नींचे, 2 वो जो नींचे से उठकर आएगी ऊपर 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!