इस IPL टीम से फिर से दिखेगी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी, दोनों ने चैंपियंस टीम से डील की फिक्स 1

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की मैदान पर गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली थी. दोनों ने ही अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाया था और अब द्रविड़ टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच पद से हट गए हैं और फैंस इनकी जोड़ी को काफी मिस कर रहे हैं.

हालाँकि, अब प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है क्योंकि इन दोनों की जोड़ी को एक बार फिर से मैदान पर देखा जा सकता है और द्रविड़ टीम की कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

इस जोड़ी ने जिताया था टी-20 वर्ल्ड कप

इस IPL टीम से फिर से दिखेगी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी, दोनों ने चैंपियंस टीम से डील की फिक्स 2

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और उन्होंने 11 सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त किया था. अब भले ही रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है लेकिन फैंस के दिलों में अभी भी उनके लिए बहुत सारा प्यार है.

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के बाद द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो रहा था लेकिन रोहित ने उनसे बात करके मना लिया था और नतीजा ये रहा कि भारत टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा.

मैदान पर दिखेगी रोहित-द्रविड़ की जोड़ी

बता दें कि भले ही इन दोनों की जोड़ी भारतीय टीम के लिए देखने के लिए नहीं मिले लेकिन वे आईपीएल 2025 में साथ में दिखाई दे सकते हैं. दरअसल, सामने आ रही तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स द्रविड़ को अपना हेड कोच नियुक्त कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में दूसरी तरफ रोहित के मुंबई इंडियंस छोड़ने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं और ऐसे में द्रविड़ के राजस्थान का कोच बनने के बाद वे रोहित को भी टीम के साथ जोड़ना चाहेंगे और अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल 2025 में इन दोनों की जोड़ी को मैदान पर एक बार फिर से देखा जा सकेगा. बता दें कि राजस्थान पहले सीजन में चैंपियन बनी थी और अब ये दोनों भी इस टीम से अपनी डील फिक्स कर सकते हैं.

मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के बीच है अनबन

अगर रोहित और मुंबई के रिश्ते की बात करें तो इसमें कुछ भी ठीक नहीं है और ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं कि शर्मा मुंबई का साथ छोड़कर किसी अन्य टीम की तरफ से खेल सकते हैं.

हालाँकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई की आगे की क्या रणनीति होती है. तो वहीं फैंस का भी यही मानना है कि शर्मा को मुंबई का साथ छोड़ देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भारतीय होने के बावजूद IPL 2025 में विदेशी कोटे पर खेलेगा ये खिलाड़ी, बचपन की गलती को अब जवानी में भुगतेगा