Delhi Capitals: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीत गयी है और अब इंडिया का त्यौहार “आईपीएल” शुरू होने वाला है. जिसके लिए सभी फ्रैंचाइज़ी जोरो शोरो से तैयारी में जुटी हुई है. आईपीएल की सभी फ्रैंचाइज़ी ने अपना अपना कैंप लगा लिया है और अब चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे बाकी खिलाड़ी भी जल्द अपनी अपनी-अपनी फ्रैंचाइज़ी के साथ जुड़ जायेंगे.
सभी टीमों ने तो अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है, सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ही एकलौती ऐसी फ्रैंचाइज़ी है जिसने अभी अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है. हालंकि अब वो इन दो धुरंधरों को ये जिम्मेदारी सौंप सकते है.
केएल राहुल को बनाया जा सकता हैं Delhi Capitals का कप्तान
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बना सकती है. मीडिया ख़बरों में भी उन्हीं का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालाँकि जब से सोशल मीडिया आया है तब से ही सभी फ्रैंचाइज़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और वहीँ पर ही जानकारी देती है और उनके अकॉउंट से भी साझा हो रही तस्वीरों से भी बहुत कुछ पता चलता है. आजकल के आधुनिक समय में सोशल मीडिया के जरिये ही ज्यादातर चीजों का खुलासा होता है.
राहुल के पोस्ट लगातार किये जा रहे हैं सोशल मीडिया पर साझा
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और दिल्ली कैपिटल्स की फ्रैंचाइज़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर केएल राहुल की तस्वीर ज्यादा साझा की है. जबकि उसी टीम में अक्षर पटेल भी थे और वो पिछले कुछ सालों से दिल्ली की टीम के साथ जुड़े हुए है लेकिन उनकी पोस्ट काम शेयर की गयी है जबकि राहुल की पोस्ट ज्यादा शेयर की गयी है. कोई भी टीम अपने कप्तान की ब्रांड इमेज को बनाने के लिए भी सोशल मीडिया पर उसको ज्यादा दर्शाती है.
दिल्ली कैपिटल्स ने चेंज की एक्स प्रोफाइल फोटो
यही नहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने एक्स हैंडल “पूर्व में ट्वीटर” की प्रोफाइल फोटो भी बदल दी है. उन्होंने राहुल की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जश्न मानते हुए की तस्वीर को अब एक्स की प्रोफाइल फोटो बना दिया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम से कप्तान घोषित न करने के बाद भी लगातार ये सन्देश दिए जा रहे है कि राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली के कप्तान हो सकते है. दिल्ली ने राहुल को इस बार भारी भरकम रकम में खरीदा है. वहीँ अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का उपकप्तान बनाया जा सकता है.