Champions Trophy 2025 Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए से इंडिया और न्यूज़ीलैंड ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों को जीतकर बड़े ही आसनी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
भारत-न्यूज़ीलैंड के अलावा अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाकि दो सेमीफाइलिस्ट की भी तस्वीर काफी हद तक साफ़ हो गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंडिया और न्यूज़ीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में किससे भिड़ेंगी।
4 और 5 मार्च को होंगे सेमीफाइनल के मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में किन-किन टीमों की टक्कर हो सकती है के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इसका पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसका दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को पाकिस्तान में होने वाला है और इस समय भारत अंक में दूसरे स्थान पर है।
मगर 2 तारीख को न्यूज़ीलैंड को हराने के साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर लेगी। ऐसे में उसकी टक्कर ग्रुप बी के दूसरे नंबर की टीम से होगी। वहीं न्यूज़ीलैंड की टक्कर ग्रुप बी के शीर्ष पर मौजूद टीम से होगी।
ग्रुप बी से ये दो टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई
बता दें कि ग्रुप बी में इस समय अंक तालिका में साउथ अफ्रीका पहले व ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है और दोनों ही टीमें बड़े ही आसनी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। चूंकि दोनों टीमों को क्वालीफाई करने के लिए अपने अंतिम मैच को जीतना होगा, जोकि उनके लिए जीतना काफी आसार है।
इन दो टीमों से होगी ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका की टक्कर
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेलना है, जिसे वह आसानी से हरा सकती है। वहीं साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड से भिड़ना है और जिस तरह का इंग्लिश टीम रिसेंट टाइम में प्रदर्शन कर रही है। अफ्रीका का जीतना पहले ही तय है।
ऐसे में दोनों टीमें अपने ग्रुप से टॉप कर सकती है। इस तरह से ग्रुप भी की नंबर 1 की टीम साउथ अफ्रीका से न्यूज़ीलैंड की टक्कर हो सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टक्कर टीम इंडिया से हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 6,6,W,W,4,4..’,भारत के पड़ोसी ने दिखाया T20 का असली जलवा, 273 रन से इस टीम को हराकर रचा नया इतिहास