चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो गई है और इसके पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान टीम को हराकर दो अंक अर्जित कर लिए हैं। इसी के साथ ही ग्रुप ए की उन 2 टीमों की तस्वीर साफ हो गई है, जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दो टीमें कौन हैं, जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।
यह दो टीमें कर सकती हैं सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं और इनमें से जो दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं, उनमें भारत और न्यूजीलैंड शीर्ष पर हैं। चूंकि यह दोनों टीमें ग्रुप ए की सबसे मजबूत टीमें हैं। साथ ही इनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।
इस तरह से भारत और न्यूजीलैंड कर सकती है क्वालीफाई
मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले हारने के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है और अगर वह 23 तारीख को भारत के खिलाफ होने जा रहे मैच में भी अगर हार जाती है तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। इसके अलावा बांग्लादेश टीम को भारत और न्यूजीलैंड आसानी से हरा सकते हैं। ऐसे में उसका भी सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन है। इस तरह से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में खेलते दिखाई दे सकती हैं।
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में अफ़गानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इनमें से जो टीमें सेमीफाइनल में खेलते दिखाई दे सकती हैं उनमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर हैं।
इस तारीख को होंगे सेमीफाइनल मुकाबला
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले मार्च के महीने में होने वाले हैं। इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च जबकि दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा। इसका पहला सेमीफाइनल दुबई और दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान में होने वाला है। तो ऐसे में देखना होगा कि किन-किन टीमों के बीच यह मुकाबले खेले जाएंगे।