Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम (Team India) के खिलाड़ियों को एक नई सौगात मिलने वाली है. चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों पर पहले ही दबा कर रूपों की बरसात हुई. वहीं अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बीसीसीआई फिर से पैसों की बारिश करने जा रही है.

दरअसल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है. इसमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो बाहर जाएंगे तो वहीं कई खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिलने वाली है. आईए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को मिलेगी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह.

अय्यर का नाम होगा शामिल

Team Indiaबीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में ग्रेड ए से एक बदलाव देखने को मिल सकता है, दरअसल हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन को इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जाएगा. वहीं उनकी जगह ग्रेड ए में श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है. दरअसल पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अय्यर को बाहर रखा गया था, वही इस बार अय्यर ने कई बड़े मुकाबले खेले हैं ऐसे में यह माना जा रहा है कि उन्हें ग्रेड ए में जगह मिल सकती है.

हर्षित और वरुण की एंट्री

अय्यर के साथ ही कहीं और खिलाड़ियों को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिलने वाली है. दरअसल ग्रेड सी से कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. बाहर होने वाली खिलाड़ियों की सूची में शार्दुल ठाकुर और केएस भारत जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. वहीं अगर इन दो खिलाड़ियों को ग्रेड सी से बाहर किया जाता है तो इसमें हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जगह मिल सकती है.

हालांकि अभी इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है की इन दोनों को टीम में जगह मिलने वाली है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी और किन्हे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता गंभीर का लाडला, बोला ‘मैं सिर्फ वनडे और IPL के लिए बना….’